Monday, October 15, 2018

बेगूसराय में प्यार में अंधी युवती ने प्रेमी से कराई पति की हत्या


: बिहार न्यूज़ टीम 

बेगूसराय | प्यार में अंधी युवती ने प्रेमी के हाथो पति की हत्‍या करवा दी. घटना बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र के गजबोर गाछी गांव की है.

मृतक श्रवण की पत्नी सरोजनी ने शनिवार को मंसूरचक पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में कहा कि उसका प्रेमी विभूतीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी हरिदास का पुत्र शिवकुमार दास ने उसके पति कि हत्या कर दिया. 

सरोजनी ने बताया कि वर्ष 2016 में अपने ननिहाल मिश्रौलिया में शिव कुमार दास से आंखें चार हो गई थी और उसके साथ जीने मरने कि कशमें भी खाई थी. लेकिन पारिवारिक और सामाजिक दबाव के कारण मेरे पिता दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी सुखदेव सिंह ने मेरे इच्छा के विरुद्ध मेरी शादी फरवरी 2018 को उजियारपुर थाना क्षेत्र के माहथी गांव में कर दिया था.

शादी के तीन माह बाद मैं वापस अपने घर आ गई और वहां से अपने ननिहाल मिश्रौलिया में रहने लगी और शिव कुमार से प्रेम संबंध भी जारी रहा. पुनः 6 अक्टूबर को जबरन मेरा पति विदा कराकर ससुराल माहथी ले गया तब से हम दोनों के बीच संबंध भी अच्छे नहीं रहे. इसी बीच 9 अक्टूबर को शिव कुमार ने फोन कर कहा कि तुम्हारे पति को मार देंगे और 10 अक्टूबर कि सुबह मंसूरचक थाना क्षेत्र के गजबोर गाछी में श्रवण कि लाश मिली. आरोपी शिवकुमार अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

No comments:

Post a Comment

Monday, October 15, 2018

बेगूसराय में प्यार में अंधी युवती ने प्रेमी से कराई पति की हत्या


: बिहार न्यूज़ टीम 

बेगूसराय | प्यार में अंधी युवती ने प्रेमी के हाथो पति की हत्‍या करवा दी. घटना बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र के गजबोर गाछी गांव की है.

मृतक श्रवण की पत्नी सरोजनी ने शनिवार को मंसूरचक पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में कहा कि उसका प्रेमी विभूतीपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी हरिदास का पुत्र शिवकुमार दास ने उसके पति कि हत्या कर दिया. 

सरोजनी ने बताया कि वर्ष 2016 में अपने ननिहाल मिश्रौलिया में शिव कुमार दास से आंखें चार हो गई थी और उसके साथ जीने मरने कि कशमें भी खाई थी. लेकिन पारिवारिक और सामाजिक दबाव के कारण मेरे पिता दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी सुखदेव सिंह ने मेरे इच्छा के विरुद्ध मेरी शादी फरवरी 2018 को उजियारपुर थाना क्षेत्र के माहथी गांव में कर दिया था.

शादी के तीन माह बाद मैं वापस अपने घर आ गई और वहां से अपने ननिहाल मिश्रौलिया में रहने लगी और शिव कुमार से प्रेम संबंध भी जारी रहा. पुनः 6 अक्टूबर को जबरन मेरा पति विदा कराकर ससुराल माहथी ले गया तब से हम दोनों के बीच संबंध भी अच्छे नहीं रहे. इसी बीच 9 अक्टूबर को शिव कुमार ने फोन कर कहा कि तुम्हारे पति को मार देंगे और 10 अक्टूबर कि सुबह मंसूरचक थाना क्षेत्र के गजबोर गाछी में श्रवण कि लाश मिली. आरोपी शिवकुमार अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App