: बिहार न्यूज़ टीम
सार्जेट मेजर संबंध बनाने का देता था दबाव
पटना : पुलिस मुख्यालय ने सिपाही की विधवा को नौकरी दिलाने और मेडिकल जांच में पास कराने के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने वाले सार्जेट मेजर की रिपोर्ट तलब की है। दरअसल, मामला मुजफ्फरपुर के रेल पुलिस में सार्जेट मेजर के पद पर तैनात इंस्पेक्टर कामेश्वर दास से जुड़ा है।
पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज ने शुक्रवार को डीजीपी केएस द्विवेदी और एडीजी पुलिस मुख्यालय एसके सिंघल से मुलाकात कर जांच कराने और कामेश्वर दास के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। यही नहीं, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
नौकरी लगाने के बदले विधवा पर संबंध बनाने का दबाव देने वाले रेल पुलिस के सार्जेट मेजर का ऑडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में सिपाही की विधवा को मेडिकल जांच से पहले इंस्पेक्टर अपने सरकारी आवास पर अकेले आने की बात कह रहा है। करीब 20 मिनट के इस ऑडियो में इंस्पेक्टर महिला से पूरी बात गोपनीय रखने को भी कह रहा है। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद रेल पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। उक्त ऑडियो महकमे के भी कई ग्रुप में वायरल हो रहा है।
क्या है मामला :
मुजफ्फरपुर रेल जिला के एक सिपाही की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उसकी विधवा को अनुकंपा पर नौकरी मिली, लेकिन मेडिकल जांच से पूर्व इंस्पेक्टर ने संबंध बनाने का दबाव दिया। वायरल ऑडियो में इंस्पेक्टर महिला से कह रहा है कि वह जब भी आवास पर आए तो अपने साथ एक फाइल लेकर पहुंचे। किसी को साथ नहीं लाए। उसके आवास पर एक जवान तैनात है। उस दिन जवान को हटा देने की बात इंस्पेक्टर ने महिला से कही। बताया जाता है कि नौकरी मिलने के बाद महिला एक माह से ट्रेनिंग कर रही है। उक्त ऑडियो उसकी नौकरी लगने से करीब तीन माह पहले की है।
पुलिस मेंस एसोसिएशन का शिष्टमंडल वायरल ऑडियो की शिकायत लेकर आया था। पूरे मामले में मुजफ्फरपुर रेल जिला के एसपी संजय कुमार सिंह से रिपोर्ट मांगी गई है। संजीव कुमार सिंघल, एडीजी
No comments:
Post a Comment