: बिहार न्यूज़ टीम
एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है
आरा | नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड में 25 अक्टूबर को 11 वर्षीय बच्चे को गोली मारने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है.
इस बात की जानकारी देते हुए भोजपुर जिले के एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि सभी अारोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम विकास कुमार, ओमप्रकाश और मुलायम बताए जाते हैं.
भोजपुर एसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी विकास और ओमप्रकाश सगे भाई हैं जिनका गोढ़ना रोड के गोल्डन नाम के युवक के साथ घटना के दिन ही विवाद हुआ था. विवाद के बाद विकास और मुलायम गोल्डन की हत्या करने गोढ़ना रोड पहुंचे थे लेकिन दोनों का निशाना चूक गया और गोली घटनास्थल के पास से जा रहे 11 वर्षीय दीपू को लग गई.
25 अक्टूबर की दोपहर घटी इस घटना के बाद भोजपुर एसपी के निर्देश पर आरा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इसके बाद नवादा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम विकास और ओमप्रकाश को गोढ़ना रोड से गिरफ्तार कर लिया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे आरोपी मुलायम को उदवंतनगर के जीरो माइल के पास से गिरफ्तार कर लिया.
No comments:
Post a Comment