: बिहार न्यूज़ टीम
बिहारशरीफ : रविवार को बाइक सवार अपराधियों ने मॉर्निग वॉक पर निकले रिटायर्ड प्रोफेसर अरविन्द प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी। सोहसराय के जलालपुर निवासी अरविंद की हत्या भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के बबुरबन्ना इलाके में एलीट होटल के समीप की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिजनों से बात की। सीएम के निर्देश पर डीआइजी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद एएसपी के नेतृत्व में एसआइटी गठित की।
डीआइजी ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और वे खुद इसकी निगरानी करेंगे। डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कुमार ने बताया कि पैरु महतो सुमरी कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर अरविंद प्रसाद सुबह करीब साढ़े पांच बजे वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक के बाद एक दो गोलियां उनपर दाग दीं। एक गोली पीठ और दूसरी बांह में लगी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इसके पूर्व ही मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर आरोपितों की तलाशी में देर शाम तक छापेमारी की। हालांकि कोई सफलता हाथ नहीं लगी। आसपास के सीसी कैमरे के फुटेज पुलिस खंगाल रही है।
अरविन्द कुमार की मौत की खबर फैलते ही घर व अस्पताल में सांसद कौशलेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील, पूर्व मेयर दिनेश कुमार से लेकर कई दल के नेताओं का जमावड़ा लग गया।
No comments:
Post a Comment