: बिहार न्यूज़ टीम
खगड़िया | जिले में अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के अलौली थाना इलाके के मोरकाही गांव की है जहां अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया औऱ आसानी से निकल गए. इससे पहले पसराहा थाने के एसएचओ आशीष कुमार सिंह की दिनेश मुनि गैंग ने हत्या कर दी थी.
जानकारी के मुताबिक मृतक कुख्यात अपराधी रामानंद यादव का भाई है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. पुर्व मुखिया हत्या के मामले की जांच को डीएम और एसपी भी सदर अस्पताल पहुंचे.
एसपी के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम शुरू हुआ. पुलिस फिलहाल घटना को अंजान देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
No comments:
Post a Comment