: बिहार न्यूज़ टीम
पृथ्वी के बारे में एक चौंका देने वाला फैक्ट सामने आया है. दरअसल, पृथ्वी का जन्म तो मुंबई में हुआ है लेकिन उनका बिहार से बहुत गहरा नाता है.
गया | 18 साल की उम्र में भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ की हर जगह तारीफ हो रही है. पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते ही शतक जड़ दिया.
पृथ्वी शॉ ने डेब्यू शतक (134 रन) के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये. 18 साल 329 दिनों की उम्र में पृथ्वी की उपलब्धियां सुर्खियों में हैं.
पृथ्वी के बारे में एक चौंका देने वाला फैक्ट सामने आया है. दरअसल, पृथ्वी का जन्म तो मुंबई में हुआ है लेकिन उनका बिहार से बहुत गहरा नाता है.
इन दिनों पृथ्वी की तुलना लोग मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से कर रहे हैं, लेकिन शायद ही लोगों को पता है कि पृथ्वी शॉ का पैतृत्क गांव गया के मानपुर स्थित शिवचरन लेन में है, जहां अब उसके दादा अशोक शॉ और दादी रामदुलारी रहती हैं और घर में बालाजी कटपीस नाम से कपड़े की दुकान चलाते हैं.
हालांकि टीम में चयन होने और शतक से डेब्यू करने के बाद पड़ोसी भी फूले नहीं समा रहे हैं. लोग ढोल बाजे और मिठाई खिला रहे हैं. वही लोग लगातार बधाईयां दे रहे हैं. पृथ्वी जब तीन साल के थे तब उसकी मां चल बसी थी जिसके बाद उसके पिता ने ही मां और बाप का फर्ज अदा किया है.
पृथ्वी शॉ के दादा अशोक शॉ ने यह भी बताया कि हमारा बेटा पंकज शॉ मुंबई के विरार में रहता था और वह कपड़े का छोटा मोटा व्यवसाय करता था, वहीं पोता पृथ्वी शॉ का जन्म हुआ था. जब वह 3 साल का हुआ तो उसका पिता एक गेंद और बैट खरीद के घर लाया और फिर वह क्रिकेट खेलने लगा. तीन साल में भी उसमें इतना टैलेंट था कि वो बॉल को बैट से अच्छे से मारता था. इसके बाद उसकी कोच पिलंकुर सर से मुलाकात हुई और उन्होंने भी उसके खेल की तारीफ की.
डेब्यू शतक लगाने के बाद पृथ्वी की दादी की आंखे खुशी से नम हो गई. पृथ्वी के शतक लगाने के बाद उनके पैतृक निवास स्थान पर पड़ोसी भी फूले नहीं समा रहे हैं. लोगों ने ढोल बाजे के साथ पृथ्वी के दादा अशोक शॉ को मिठाई खिलाई और बधाइयां दीं और इसे बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा बता रहे हैं.
शतक जड़कर सचिन के पीछे खड़े हुए पृथ्वी शॉ
पृथ्वी ने सबसे कम उम्र में पहली सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन चुके हैं. इससे पहले 1990 में सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली सेंचुरी जड़ी थी. उस वक्त उनकी उम्र 17 साल 112 दिन थी. 18 साल 329 दिन के पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली सेन्चुरी जड़कर दूसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकटर बन चुके हैं. तीसरे नंबर पर कपिल देव (20 साल 21 दिन) और चौथे नंबर पर अब्बास अली बेग (20 साल 131 दिन) हैं.
पृथ्वी डेब्यू में शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे सबसे युवा बल्लेबाज
बता दें कि पृथ्वी अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. इस सूची में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसाकाद्जा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलीम मलिक का नाम शामिल है.
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सबसे तेज शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 85 गेंदों पर शतक जड़ा था. वो पहले स्थान पर हैं. ड्वैन स्मिथ ने 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने 93 गेंदों पर शतक जड़ा था तीसरे नंबर पर पृथ्वी शॉ का नाम जुड़ चुका है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 99 गेंद में शतक जड़ा है.
No comments:
Post a Comment