Sunday, October 7, 2018

पटना पुलिस के गिरफ्त में ठग गैंग, युवती फंसाती थी और ठग उड़ा लेते थे खाते से रकम


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | एटीएम में रुपए निकालने गए लोगों को गर्लफ्रेंड फंसाती थी और ठग उनके खाते से रुपए उड़ा लेते थे। दीघा पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है। .

लड़की के साथ रोहित ( बांका) व कुणाल (आलमगंज) को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के पास से छह एटीएम कार्ड, पासबुक और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। रोहित बांका, कुणाल आलमगंज तथा लड़की दीघा इलाके से पकड़ी गई है। लड़की कुणाल की गर्लफ्रेंड है। थानेदार रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि अगस्त में इस गिरोह ने बाटा के मैनेजर के एटीएम कार्ड का नंबर और पिन जानकर उनके खाते से एक लाख निकाल लिए थे। बाद में उन्होंने दीघा थाने में एफआईआर करायी थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उस खाता नंबर की पड़ताल शुरू की, जिसमें रुपए ट्रांसफर किए गए थे। पता चला कि खाता एक लड़की के नाम पर है। पुलिस ने तत्काल वहां छापा मारा। 

पूछताछ में लड़की ने बताया कि बैंक खाता उसकी बहन ने खुलवाया था और वही इस्तेमाल करती है। उसी ने बताया कि रोहित व कुणाल उसकी बहन से बात करते हैं। उसकी निशानदेही पर दोनों युवकों को पकड़ा। फिर लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया गया। .

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एटीएम में भी सादे लिबास में जवानों को तैनात किया गया है ताकि ऐसे अपराधी पकड़े जाएं। सभी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब तक कई लोगों के एकाउंट से एटीएम ठग रुपये उड़ा चुके हैं। दूसरे के नाम पर खाता बनाकर ये लोग उसमें रुपये ट्रांसफर करते थे। 
 
ग्राहकों के पीछे खड़ी होकर पिन जान लेती थी: 

लड़की ने बताया कि बॉयफ्रेंड के कहने पर रुपए के लालच में उसने ऐसा किया। एटीएम में वह रुपए निकालने गए लोगों के पीछे खड़ा होकर मोबाइल से उनके कार्ड की तस्वीर खींच लेती थी जिससे उसका नंबर पता चल जाता था। फिर एटीएम का पिन कोर्ड जानकर खाते से रुपए ट्रांसफर कर लेते थे। कई बार मदद करने के नाम पर वह कार्ड बदल लेती थी।.

No comments:

Post a Comment

Sunday, October 7, 2018

पटना पुलिस के गिरफ्त में ठग गैंग, युवती फंसाती थी और ठग उड़ा लेते थे खाते से रकम


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | एटीएम में रुपए निकालने गए लोगों को गर्लफ्रेंड फंसाती थी और ठग उनके खाते से रुपए उड़ा लेते थे। दीघा पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है। .

लड़की के साथ रोहित ( बांका) व कुणाल (आलमगंज) को गिरफ्तार किया गया। इन सभी के पास से छह एटीएम कार्ड, पासबुक और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। रोहित बांका, कुणाल आलमगंज तथा लड़की दीघा इलाके से पकड़ी गई है। लड़की कुणाल की गर्लफ्रेंड है। थानेदार रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि अगस्त में इस गिरोह ने बाटा के मैनेजर के एटीएम कार्ड का नंबर और पिन जानकर उनके खाते से एक लाख निकाल लिए थे। बाद में उन्होंने दीघा थाने में एफआईआर करायी थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उस खाता नंबर की पड़ताल शुरू की, जिसमें रुपए ट्रांसफर किए गए थे। पता चला कि खाता एक लड़की के नाम पर है। पुलिस ने तत्काल वहां छापा मारा। 

पूछताछ में लड़की ने बताया कि बैंक खाता उसकी बहन ने खुलवाया था और वही इस्तेमाल करती है। उसी ने बताया कि रोहित व कुणाल उसकी बहन से बात करते हैं। उसकी निशानदेही पर दोनों युवकों को पकड़ा। फिर लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया गया। .

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एटीएम में भी सादे लिबास में जवानों को तैनात किया गया है ताकि ऐसे अपराधी पकड़े जाएं। सभी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब तक कई लोगों के एकाउंट से एटीएम ठग रुपये उड़ा चुके हैं। दूसरे के नाम पर खाता बनाकर ये लोग उसमें रुपये ट्रांसफर करते थे। 
 
ग्राहकों के पीछे खड़ी होकर पिन जान लेती थी: 

लड़की ने बताया कि बॉयफ्रेंड के कहने पर रुपए के लालच में उसने ऐसा किया। एटीएम में वह रुपए निकालने गए लोगों के पीछे खड़ा होकर मोबाइल से उनके कार्ड की तस्वीर खींच लेती थी जिससे उसका नंबर पता चल जाता था। फिर एटीएम का पिन कोर्ड जानकर खाते से रुपए ट्रांसफर कर लेते थे। कई बार मदद करने के नाम पर वह कार्ड बदल लेती थी।.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App