Monday, October 22, 2018

अंधविश्‍वास में हैवानियत: रोहतास में एक वृद्ध महिला की जीभ डायन होने के आरोप में काट दी गई


: बिहार न्यूज़ टीम 

सासाराम/तिलौथू : रोहतास जिले के तिलौथू थाने के रेडिया गांव में एक वृद्ध महिला के डायन होने के शक पर गांव के ही तीन लोगों ने शनिवार की रात घर में घुस कर उसकी जीभ काट डाली. उसके सिर व चेहरे पर कट्टे से घातक प्रहार भी किये. जख्मी महिला को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना शनिवार की रात की है. 

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर तक पीड़िता के परिवार की ओर से कोई सूचना नहीं थी. बाद में सूचना मिलने पर पीड़िता की पोती संतरा के बयान पर गांव के बिगहा टोले के नन्हक रजवार व उसके दोनों बेटे छट्ठू रजवार व उदय रजवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, रेडिया गांव निवासी स्व दीपू रजवार की 70 वर्षीया पत्नी रजकालो कुंअर अपने एक पोते व दो पोतियों के साथ घर में सो रही थीं. 

पीड़िता की पोती संतरा ने बताया कि आधी रात में गांव के बिगहा टोले के नन्हक रजवार, छट्ठू रजवार व उदय रजवार घर में घुस आये और घटना को अंजाम दिया. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी दादी को पीएचसी ले गये, जहां सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

आरोपित जादू-टोना करने का लगाते थे आरोप

गौरतलब है कि पीड़िता का एकमात्र बेटा कृष्णा रजवार गूंगा व बहरा है. वह अपनी पत्नी के साथ पंजाब के चंडीगढ़ में कंस्ट्रक्शन कंपनी में दिहाड़ी पर काम करता है. तीन दिन पहले दोनों गांव के लिए चले थे. 

अभी सासाराम स्टेशन पर उतरे ही थे कि घर से बेटी ने फोन पर घटना की सूचना दी. कृष्णा रजवार की पत्नी कमला देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उसकी सास पर हमेशा डायन होने का ताना मारते थे. नन्हक रजवार के घर में कोई घटना होती तो उसकी सास पर ही जादू-टोना का आरोप लगाया जाता था. दोनों बेटा-बेटी को गांव में दादी के पास छोड़ कमाने पंजाब गये थे.

No comments:

Post a Comment

Monday, October 22, 2018

अंधविश्‍वास में हैवानियत: रोहतास में एक वृद्ध महिला की जीभ डायन होने के आरोप में काट दी गई


: बिहार न्यूज़ टीम 

सासाराम/तिलौथू : रोहतास जिले के तिलौथू थाने के रेडिया गांव में एक वृद्ध महिला के डायन होने के शक पर गांव के ही तीन लोगों ने शनिवार की रात घर में घुस कर उसकी जीभ काट डाली. उसके सिर व चेहरे पर कट्टे से घातक प्रहार भी किये. जख्मी महिला को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना शनिवार की रात की है. 

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर तक पीड़िता के परिवार की ओर से कोई सूचना नहीं थी. बाद में सूचना मिलने पर पीड़िता की पोती संतरा के बयान पर गांव के बिगहा टोले के नन्हक रजवार व उसके दोनों बेटे छट्ठू रजवार व उदय रजवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, रेडिया गांव निवासी स्व दीपू रजवार की 70 वर्षीया पत्नी रजकालो कुंअर अपने एक पोते व दो पोतियों के साथ घर में सो रही थीं. 

पीड़िता की पोती संतरा ने बताया कि आधी रात में गांव के बिगहा टोले के नन्हक रजवार, छट्ठू रजवार व उदय रजवार घर में घुस आये और घटना को अंजाम दिया. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी दादी को पीएचसी ले गये, जहां सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

आरोपित जादू-टोना करने का लगाते थे आरोप

गौरतलब है कि पीड़िता का एकमात्र बेटा कृष्णा रजवार गूंगा व बहरा है. वह अपनी पत्नी के साथ पंजाब के चंडीगढ़ में कंस्ट्रक्शन कंपनी में दिहाड़ी पर काम करता है. तीन दिन पहले दोनों गांव के लिए चले थे. 

अभी सासाराम स्टेशन पर उतरे ही थे कि घर से बेटी ने फोन पर घटना की सूचना दी. कृष्णा रजवार की पत्नी कमला देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उसकी सास पर हमेशा डायन होने का ताना मारते थे. नन्हक रजवार के घर में कोई घटना होती तो उसकी सास पर ही जादू-टोना का आरोप लगाया जाता था. दोनों बेटा-बेटी को गांव में दादी के पास छोड़ कमाने पंजाब गये थे.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App