: बिहार न्यूज़ टीम
पीड़िता की मां ने थाने में की शिकायत
भागलपुर : जिले के खनकित्ता गांव में एक शिक्षक पर ट्यूशन पढ़ने गयी बारह वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़िता की मां ने सबौर थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही शिक्षक ब्रजेश प्रसाद सिंह पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
थाना में दिये गये आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि 18 अक्टूबर के बाद जब उन्होंने पीड़िता को ट्यूशन के लिए जाने को कहा तो उसने शिक्षक के गंदे हरकतों एवं और दुष्कर्म किये जाने की जानकारी उन्हें दी. घटना 16 अक्टूबर को सबौर थाना क्षेत्र के खनकित्ता गांव की है.
जानकारी के मुताबिक घटना के बाद स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझाने की कोशिश को लेकर गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन इसी बीच पीड़िता की मां ने सबौर थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही शिक्षक ब्रजेश प्रसाद सिंह पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच में जुट गयी है.
No comments:
Post a Comment