Tuesday, October 30, 2018

रुपये नहीं दिये तो नवजात बच्ची का ऑक्सीजन मास्क हटाकर नर्स ने ली जान,


: बिहार न्यूज़ टीम 

अररिया के रानीगंज के निजी क्लीनिक में भर्ती थी प्रसूता

अररिया | अस्पताल में मानवता भी शर्मसार ! नर्स की बेरहमी से कुछ ही घंटे पहले जन्म लेने वाली नवजात बच्ची की चली गई जान। दरअसल ये मामला है अररिया जिले के रानीगंज रेफरल अस्पताल का  हैं जहाँ रविवार की रात रुपये नहीं देने पर जन्म ली एक बच्ची का ऑक्सीजन हटाने से हुई मौत का मामला सामने आया है। प्रसूता और उसके परिजनों ने रुपये नहीं देने पर ड्यूटी पर तैनात नर्स पर ऑक्सीजन हटाने का आरोप लगाया है।

रानीगंज प्रखंड की भोड़हा पंचायत के ठेकपुरा गांव निवासी रंजय पासवान की पत्नी जुलेश्वरी देवी को रविवार की शाम में प्रसव पीड़ा शुरू हुई। मां मंजुला देवी व चाचा झुमुकलाल पासवान ने उसे रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। मंजुला देवी ने बताया कि रविवार की देर रात जुलेश्वरी ने एक बच्ची को जन्म दिया। 

बच्ची के जन्म के बाद अस्पताल में बच्ची को नर्स ने साफ कर ऑक्सीजन लगाया। करीब एक घंटे तक ऑक्सीजन लगा रहा। इसी दौरान हॉस्पिटल में मौजूद एक नर्स ने ऑक्सीजन के रुपये मांगे। मंजुला देवी ने कहा कि हमलोग गरीब हैं। ऑक्सीजन लगा रहने दीजिए। नर्स ने कहा कि इतना पैसा तुम नहीं दे पाओगी और ऑक्सीजन को हटा दिया। आरजू मिन्नत के बाद भी नहीं मानी। उसके बाद किसी तरह एम्बुलेंस से जब अररिया जाने लगे तो रजोखर के समीप बच्ची का हिलना बंद हो गया। अररिया सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

रानीगंज रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकिस्तका पदाधिकारी वायपी सिंह ने बताया कि वे बाहर हैं। डॉक्टर से पता किया तो बताया गया कि बच्ची का वजन कम होने से रेफर किया गया था। मामले को वे खुद आकर देखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Tuesday, October 30, 2018

रुपये नहीं दिये तो नवजात बच्ची का ऑक्सीजन मास्क हटाकर नर्स ने ली जान,


: बिहार न्यूज़ टीम 

अररिया के रानीगंज के निजी क्लीनिक में भर्ती थी प्रसूता

अररिया | अस्पताल में मानवता भी शर्मसार ! नर्स की बेरहमी से कुछ ही घंटे पहले जन्म लेने वाली नवजात बच्ची की चली गई जान। दरअसल ये मामला है अररिया जिले के रानीगंज रेफरल अस्पताल का  हैं जहाँ रविवार की रात रुपये नहीं देने पर जन्म ली एक बच्ची का ऑक्सीजन हटाने से हुई मौत का मामला सामने आया है। प्रसूता और उसके परिजनों ने रुपये नहीं देने पर ड्यूटी पर तैनात नर्स पर ऑक्सीजन हटाने का आरोप लगाया है।

रानीगंज प्रखंड की भोड़हा पंचायत के ठेकपुरा गांव निवासी रंजय पासवान की पत्नी जुलेश्वरी देवी को रविवार की शाम में प्रसव पीड़ा शुरू हुई। मां मंजुला देवी व चाचा झुमुकलाल पासवान ने उसे रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। मंजुला देवी ने बताया कि रविवार की देर रात जुलेश्वरी ने एक बच्ची को जन्म दिया। 

बच्ची के जन्म के बाद अस्पताल में बच्ची को नर्स ने साफ कर ऑक्सीजन लगाया। करीब एक घंटे तक ऑक्सीजन लगा रहा। इसी दौरान हॉस्पिटल में मौजूद एक नर्स ने ऑक्सीजन के रुपये मांगे। मंजुला देवी ने कहा कि हमलोग गरीब हैं। ऑक्सीजन लगा रहने दीजिए। नर्स ने कहा कि इतना पैसा तुम नहीं दे पाओगी और ऑक्सीजन को हटा दिया। आरजू मिन्नत के बाद भी नहीं मानी। उसके बाद किसी तरह एम्बुलेंस से जब अररिया जाने लगे तो रजोखर के समीप बच्ची का हिलना बंद हो गया। अररिया सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

रानीगंज रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकिस्तका पदाधिकारी वायपी सिंह ने बताया कि वे बाहर हैं। डॉक्टर से पता किया तो बताया गया कि बच्ची का वजन कम होने से रेफर किया गया था। मामले को वे खुद आकर देखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App