Friday, November 2, 2018

भोजपुर में बैंक डकैती का प्रयास कर रहे दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम

एक देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस व कटर मशीन समेत कई उपकरण बरामद

भोजपुर | जिले के पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है दरअसल पुलिस ने बैंक डकैती का प्रयास कर रहे दो शातिर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इनके अन्य साथी पुलिस को देख मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा,चार जिंदा कारतूस, एक ऑटो गाड़ी, ड्रिल कटर मशीन ,समेत चोरी और डकैती में उपयोग करने वाले उपकरण को भी बरामद कर लिया है.

इस बड़ी सफलता की जानकारी भोजपुर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर दी है. एसडीपीओ पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि -30 अक्टूबर को उदवंतनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दुलारपुर बाजार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में कुछ अपराधकर्मी बैंक की डकैती करने का प्रयास कर रहे हैं. 

जिसके बाद थानाध्यक्ष राजीव रंजन अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर संदिग्ध अवस्था में खड़े दो बदमाश उमेश चौधरी व सत्येंद्र चौधरी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया. जबकि मौके पर पुलिस को देख अन्य और अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए.

No comments:

Post a Comment

Friday, November 2, 2018

भोजपुर में बैंक डकैती का प्रयास कर रहे दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम

एक देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस व कटर मशीन समेत कई उपकरण बरामद

भोजपुर | जिले के पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है दरअसल पुलिस ने बैंक डकैती का प्रयास कर रहे दो शातिर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इनके अन्य साथी पुलिस को देख मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा,चार जिंदा कारतूस, एक ऑटो गाड़ी, ड्रिल कटर मशीन ,समेत चोरी और डकैती में उपयोग करने वाले उपकरण को भी बरामद कर लिया है.

इस बड़ी सफलता की जानकारी भोजपुर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर दी है. एसडीपीओ पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि -30 अक्टूबर को उदवंतनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दुलारपुर बाजार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में कुछ अपराधकर्मी बैंक की डकैती करने का प्रयास कर रहे हैं. 

जिसके बाद थानाध्यक्ष राजीव रंजन अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर संदिग्ध अवस्था में खड़े दो बदमाश उमेश चौधरी व सत्येंद्र चौधरी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया. जबकि मौके पर पुलिस को देख अन्य और अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App