: बिहार न्यूज़ टीम
सुपौल | पटना से आई निगरानी की टीम ने गुरुवार को निर्मली के प्रभारी सीओ मो. शाह आलम को 55 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निगरानी ने सीओ को निर्मली स्थित उनके आवास से सुबह लगभग 7 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी सीओ को पटना ले कर चली गयी। शाह आलम मरौना के सीओ हैं जो कुछ महीनों से निर्मली अंचल के प्रभार में भी थे।
विजिलेंस टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि मो. खालिद ने निगरानी से शिकायत की थी कि उनकी निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने के एवज में सीओ शाह आलम डेढ़ लख रूपये रिश्वत मांग रहे हैं जबकि जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर डीसीएलआर का आदेश भी उनके पास था। इसके बाद मोहम्मद खालिद ने निगरानी से शिकायत की।
आरोप की पुष्टि होने के बाद निगरानी की टीम गुरुवार को सुबह 6 बजे निर्मली पहुंच गयी। टीम के सदस्य शाह आलम के घर के आस पास मौजूद रहे। जैसे ही खालिद रुपए देकर सीओ की आवास से निकले निगरानी की टीम वहां पहुंची और रुपयों के साथ सीओ को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment