Saturday, November 17, 2018

पटना के कुख्यात लड्डू राय की गैंगवार में हत्या, आधी रात तक हुआ जमकर हंगामा

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | जिले के मनेर थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके लड्डू राय की अपराधियों ने बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी। लड्डू राय कम वक्त में ही मनेर इलाके का कुख्यात बन चुका था। लड्डू राय मनेर स्टेट ब्रह्मचारी हरी टोला के निवासी राम उग्रह राय का बेटा था। उसकी हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

जेल से छूटकर आया था लड्डू

मनेर इलाके में लड्डू राय की पहचान रंगदारी वसूलने वाले अपराधी के तौर पर थी। खास तौर पर वह गंगा में चलने वाले नावों से वसूली करता था। हत्या के एक मामले में लड्डू राय जेल भी जा चुका था और हाल के दिनों में ही व जेल से छूट कर बाहर आया था। अपराध की दुनिया में लड्डू राय का दूसरे अपराधी गिरोहों से टकराव चल रहा था।

आधी रात हुआ बवाल

लड्डू राय की हत्या की खबर मिलते ही मनेर सहित पूरे इलाके में सनसनी फैल गई लड्डू राय के परिजनों और करीबियों ने मनेर के पास एनएच 30 पर उसका शव रख जमकर बवाल काटा। हंगामे की सूचना मिलने के बाद वहां अतिरिक्त पुलिस बल पहुंची तब जाकर बवाल थमा। 

माना जा रहा है कि लड्डू राय की हत्या गंगा के अंदर नावों से रंगदारी वसूलने की लड़ाई में सारण में सक्रिय दूसरे अपराधी गिरोह ने की है।




No comments:

Post a Comment

Saturday, November 17, 2018

पटना के कुख्यात लड्डू राय की गैंगवार में हत्या, आधी रात तक हुआ जमकर हंगामा

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | जिले के मनेर थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके लड्डू राय की अपराधियों ने बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी। लड्डू राय कम वक्त में ही मनेर इलाके का कुख्यात बन चुका था। लड्डू राय मनेर स्टेट ब्रह्मचारी हरी टोला के निवासी राम उग्रह राय का बेटा था। उसकी हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

जेल से छूटकर आया था लड्डू

मनेर इलाके में लड्डू राय की पहचान रंगदारी वसूलने वाले अपराधी के तौर पर थी। खास तौर पर वह गंगा में चलने वाले नावों से वसूली करता था। हत्या के एक मामले में लड्डू राय जेल भी जा चुका था और हाल के दिनों में ही व जेल से छूट कर बाहर आया था। अपराध की दुनिया में लड्डू राय का दूसरे अपराधी गिरोहों से टकराव चल रहा था।

आधी रात हुआ बवाल

लड्डू राय की हत्या की खबर मिलते ही मनेर सहित पूरे इलाके में सनसनी फैल गई लड्डू राय के परिजनों और करीबियों ने मनेर के पास एनएच 30 पर उसका शव रख जमकर बवाल काटा। हंगामे की सूचना मिलने के बाद वहां अतिरिक्त पुलिस बल पहुंची तब जाकर बवाल थमा। 

माना जा रहा है कि लड्डू राय की हत्या गंगा के अंदर नावों से रंगदारी वसूलने की लड़ाई में सारण में सक्रिय दूसरे अपराधी गिरोह ने की है।




No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App