: बिहार न्यूज़ टीम
मधेपुरा | जिले के चौसा थाना क्षेत्र के चौसा-चिरौरी मुख्य मार्ग पर बेहोशी की हालत में मिली एक छात्रा को ग्रामीणों ने पीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया। आशंका जतायी जा रही है कि गैंगरेप के बाद हत्या करने की मंशा से गला रेतकर छात्रा को सड़क किनारे फेंक दिया गया।
चौसा गोठ बस्ती के पासवान टोला के पास शनिवार की सुबह करीब पांच बजे स्थनीय लोगों ने लहूलुहान हालत में छात्रा को सड़क किनारे पड़ा देखा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर छात्रा को चौसा पीएचसी में भर्ती कराया। गला रेतकर छात्रा को सड़क किनारे फेंके जाने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी।
इस बीच प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामचंद्र झा ने पीएचसी पहुंच कर छात्रा से पूछताछ की। छात्रा ने बताया कि वह बीए पार्ट वन की स्टूडेंट है। उसका घर पूर्णिया जिला स्थित भवानीपुर है। वह पूर्णिया के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। शुक्रवार की देर शाम वह अपने हॉस्टल से घर भवानीपुर के लिए ऑटो से निकली थी। उसके पास दो एंड़ायड फोन और लगभग सात हजार रुपये भी थे।
पूर्णिया से भवानीपुर तक आने की उसे जानकारी है लेकिन इसके बाद वह चौसा कैसे पहुंची उसे कुछ पता नहीं चला। छात्रा ने बताया कि चौसा के दो- तीन लड़के पूर्णिया में उसका बराबर पीछा करते थे। उन लड़कों का नाम फर्द बयान में बताया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानो पर छापेमारी की जा रही है। जख्मी छात्रा के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment