: बिहार न्यूज़ टीम
दोनों फर्जी छात्रा गिरफ्तार
भागलपुर | बरारी स्थित टीएसएस आईओएन डिजीटल परीक्षा केंद्र से दो छात्रा गिरफ्तार हुई। गिरफ्तार एक छात्रा दूसरे के बदले परीक्षा दे रही थी। वहीं जिस छात्रा के बदले परीक्षा दी जा रही थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से बरारी स्थित टीएसएस आईओएन डिजीटल परीक्षा केंद्र पर आरआरबी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा चल रही है।
परीक्षा नियंत्रक सुजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को तीसरी पारी की परीक्षा शुरू होने से पहले एक लड़की अचानक केन्द्र से बाहर निकल रही थी। उसे गेट पर रोक लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सिरमतपुर, भागलपुर की रहने वाली है। उस छात्रा का बायोमेट्रिक कराया गया तो सही निकला।
कैसे हुआ खुलासा :
परीक्षा नियंत्रक ने उसे रोके रखा। उस छात्रा की जहां सीट थी, वहां कोई अन्य लड़की परीक्षा दे रही थी। परीक्षा दे रही लड़की से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि वह दूसरे के बदले परीक्षा दे रही है। परीक्षा कक्ष से पकड़ी गई लड़की ने अपना घर लखीसराय बताया। दोनों लड़कियों को जीरोमाइल थाने के हवाले कर दिया गया।
सुजीत कुमार ने बताया कि दोनों छात्रा एक साथ परीक्षा केन्द्र पर दाखिल हुई थी। दोनों की मंशा थी कि बॉयोमेट्रिक के बाद मूल परीक्षार्थी केन्द्र से बाहर निकल जाएगी और दूसरी छात्रा परीक्षा देने बैठ जाएगी। लेकिन परीक्षा केन्द्र से बाहर निकलने के क्रम में वह पकड़ी गई और उसकी चालाकी पकड़ी गई। जीरोमाइल पुलिस ने बताया कि केन्द्रधीक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज कर दोनों छात्राओं को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment