: बिहार न्यूज़ टीम
नवादा | जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदौरा गांव में एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं मामले में गाँव के ही आरोपी युवक अभिरंजन को कौआकोल पुलिस ने गिरतफ्तार कर लिया है
घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची के परिजन बताते हैं कि मेरी बच्ची आरोपी के यहां टीवी देखने के लिए आया जाया करती थी. वहीं अचानक मेरी बच्ची का तबियत बिगड़ते जा रही थी.
तब आनन फानन में डॉक्टर के पास ले गए वहां बच्ची से पूछे जाने पर बताया कि मेरे साथ लगभग दस दिन पहले गाँव के ही निवासी अभिरंजन ने गलत काम किया है, उसी के कारण मेरी ये हाल हो गई है.
इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को दी. वहीं कौआकोल पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गई है और वही मौके पर दुष्कर्म के आरोपी अभिरंजन को गिरफ्तार कर लिया.
कौआकोल थाना में तैनात एसआई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कौआकोल के सेखोदौरा गाँव से अभिरंजन कुमार को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ जारी है.
लाइव विडियो :
No comments:
Post a Comment