: बिहार न्यूज़ टीम
सीवान | जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी परमेन्द्र सिंह को पकड़ लिया है.ये गिरफ्तारी एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव से हुई है.
शनिवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा करते हुए बताया कि परमेन्द्र सिंह को एक पिस्टल, पांच जिंदा गोली, दो मोबाईल और नगद दो हजार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि परमेन्द्र सिंह पर एमएच नगर थाना में हत्या के दो और दरौंदा थाना में एक मामला दर्ज है. इन तीनो हत्या के मामलों में वह फरार चल रहा था. वहीं जुलाई माह में उसने सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उनके कार्यालय में घुस कर धमकी दी थी. इस मामले में भी पुलिस परमेन्द्र को तलाश रही थी.
परमेंद्र के कार्बाइन की हो रही तलाश
गिरफ्तार परमेंद्र सिंह अपने साथ हमेशा कार्बाइन रखता था। जबकि उसकी गिरफ्तारी में जब्त सामानों में पिस्तौल व गोली बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों की माने तो परमेंद्र से पुलिस उसके कार्बाइन के बारे में पूछताछ कर रही है। .
लाइव विडियो :
No comments:
Post a Comment