Wednesday, December 19, 2018

उदय सम्राट नाम है , 5 लाख रूपये रंगदारी दो वरना अंजाम ….नहीं देने पर गोलीबारी , कारोबारी ज़ख़्मी

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना  । रंगदारी नहीं दोगे तो जीने नहीं देंगे ,मेरा ही नाम है उदय सम्राट । 24 घंटे धमकी का नहीं हुआ था की मंगलवार के दिनदहाड़े गोलीबारी कर दहशत फैला दिया गया और मार्बल व्यवसायी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं ।

उक्त घटना राजधानी के रूपशपुर की हैं । महुआबाग स्थित मार्बल व्यवसायी राहुल कुमार से बीते सोमवार को 5 लाख रूपये रंगदारी के रूप में अपराधियों ने मांगा था। इसी इलाके में कुख्यात मुचकूंद का इन्काउंटर हुआ था। कारोबारी से रंगदारी मांगे 24 घंटे भी नहीं बीता था की मंगलवार को हथियारों से लैश अपराधी आएं और सीधे दुकान पर गोलीबारी शुरू कर दिया ।दिनदहारे हुये, करीब 10-12 राउंड गोलीबारी से दहशत फैल गया ।अफरा-तफरी का आलम हो गया ,कारोबारी अपने -अपने शटर गिरा भाग खड़े हुये । 

इस घटना के पीछे रालोसपा नेता उदय सम्राट नाम सामने आया हैं । उदय सम्राट हाल ही में पार्टी से जुड़ा हैं और भव्य मिलन समारोह कर चर्चा में आया था। इससे पहले भी  हथियारों के साथ रूपसपुर में पकड़ा गया था। आरोपी उदय सम्राट बिल्डर भी हैं ।

सूचना पाकर एएसपी दानापुर मामले की छानबीन में जुट गये हैं और जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तारी करने का दावा किया हैं । एएसपी का कहना है कि घटना में शामिल किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा ,चाहे वह कोई भी हो। कानून हाथ में लेंगे तो कार्रवाई तो तय हैं ।

No comments:

Post a Comment

Wednesday, December 19, 2018

उदय सम्राट नाम है , 5 लाख रूपये रंगदारी दो वरना अंजाम ….नहीं देने पर गोलीबारी , कारोबारी ज़ख़्मी

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना  । रंगदारी नहीं दोगे तो जीने नहीं देंगे ,मेरा ही नाम है उदय सम्राट । 24 घंटे धमकी का नहीं हुआ था की मंगलवार के दिनदहाड़े गोलीबारी कर दहशत फैला दिया गया और मार्बल व्यवसायी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं ।

उक्त घटना राजधानी के रूपशपुर की हैं । महुआबाग स्थित मार्बल व्यवसायी राहुल कुमार से बीते सोमवार को 5 लाख रूपये रंगदारी के रूप में अपराधियों ने मांगा था। इसी इलाके में कुख्यात मुचकूंद का इन्काउंटर हुआ था। कारोबारी से रंगदारी मांगे 24 घंटे भी नहीं बीता था की मंगलवार को हथियारों से लैश अपराधी आएं और सीधे दुकान पर गोलीबारी शुरू कर दिया ।दिनदहारे हुये, करीब 10-12 राउंड गोलीबारी से दहशत फैल गया ।अफरा-तफरी का आलम हो गया ,कारोबारी अपने -अपने शटर गिरा भाग खड़े हुये । 

इस घटना के पीछे रालोसपा नेता उदय सम्राट नाम सामने आया हैं । उदय सम्राट हाल ही में पार्टी से जुड़ा हैं और भव्य मिलन समारोह कर चर्चा में आया था। इससे पहले भी  हथियारों के साथ रूपसपुर में पकड़ा गया था। आरोपी उदय सम्राट बिल्डर भी हैं ।

सूचना पाकर एएसपी दानापुर मामले की छानबीन में जुट गये हैं और जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तारी करने का दावा किया हैं । एएसपी का कहना है कि घटना में शामिल किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा ,चाहे वह कोई भी हो। कानून हाथ में लेंगे तो कार्रवाई तो तय हैं ।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App