Wednesday, December 19, 2018

पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शूटर गोविंद पटना हवाई अड्डे से गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

मुजफ्फरपुर। पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड के एक आरोपित शूटर गोविंद कुमार को पुलिस की एसटीएफ टीम ने पटना हवाई अड्डा से गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना पर एसटीएफ एसपी रंजीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार की शाम हवाई अड्डे की नाकेबंदी कर उसे दबोचा गया। एसटीएफ एसपी व गोविंद के अधिवक्ता प्रियरंजन अनु ने इसकी पुष्टि की है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। उससे पूछताछ में समीर हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आएंगे। पुलिस उसे बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी। इस मामले का एक आरोपी सुजीत कुमार अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

सुशील छापडिय़ा ने बताया था शूटर

पुलिस की गिरफ्त में आया प्रॉपर्टी डीलर सुशील छापडिय़ा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में मनियारी थाना के सिलौत गजपति निवासी गोविंद कुमार व सकरा थाना क्षेत्र के तुलसी मोहनपुर निवासी सुजीत को शूटर बताया था। उसने दावा किया था कि दोनों ने ही एके-47 से पूर्व मेयर समीर कुमार को भून दिया था। 

उसने श्यामनंदन मिश्रा के इशारे पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था। पुलिस पहले ही श्यामनंदन व सुशील को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।



दोनों के विरुद्ध कोर्ट ने जारी कर रखा कुर्की आदेश

आरोपित बनाए जाने के बाद गोविंद व सुजीत के फरार रहने पर कांड के आइओ की अर्जी पर गोविंद व सुजीत के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने कुर्की आदेश जारी किया था। इससे पहले कोर्ट ने दोनों के खिलाफ वारंट व इश्तेहार जारी किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश काफी बढ़ाई गई थी। इस दबिश से घबराकर उसके पटना आने की खबर पुलिस को मिली थी।

चंदवारा में भून दिया गया था पूर्व मेयर को

23 सितंबर की शाम नगर थाना के चंदवारा मोहल्ला के मुख्य मार्ग में पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके कार चालक रोहित कुमार को एके-47 से भून दिया गया था। इस मामले में उनके भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अनुसंधान में चार आरोपितों के नाम सामने आए थे। 

No comments:

Post a Comment

Wednesday, December 19, 2018

पूर्व मेयर समीर हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शूटर गोविंद पटना हवाई अड्डे से गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

मुजफ्फरपुर। पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड के एक आरोपित शूटर गोविंद कुमार को पुलिस की एसटीएफ टीम ने पटना हवाई अड्डा से गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना पर एसटीएफ एसपी रंजीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार की शाम हवाई अड्डे की नाकेबंदी कर उसे दबोचा गया। एसटीएफ एसपी व गोविंद के अधिवक्ता प्रियरंजन अनु ने इसकी पुष्टि की है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। उससे पूछताछ में समीर हत्याकांड से जुड़े कई राज सामने आएंगे। पुलिस उसे बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी। इस मामले का एक आरोपी सुजीत कुमार अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

सुशील छापडिय़ा ने बताया था शूटर

पुलिस की गिरफ्त में आया प्रॉपर्टी डीलर सुशील छापडिय़ा ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में मनियारी थाना के सिलौत गजपति निवासी गोविंद कुमार व सकरा थाना क्षेत्र के तुलसी मोहनपुर निवासी सुजीत को शूटर बताया था। उसने दावा किया था कि दोनों ने ही एके-47 से पूर्व मेयर समीर कुमार को भून दिया था। 

उसने श्यामनंदन मिश्रा के इशारे पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था। पुलिस पहले ही श्यामनंदन व सुशील को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।



दोनों के विरुद्ध कोर्ट ने जारी कर रखा कुर्की आदेश

आरोपित बनाए जाने के बाद गोविंद व सुजीत के फरार रहने पर कांड के आइओ की अर्जी पर गोविंद व सुजीत के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने कुर्की आदेश जारी किया था। इससे पहले कोर्ट ने दोनों के खिलाफ वारंट व इश्तेहार जारी किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश काफी बढ़ाई गई थी। इस दबिश से घबराकर उसके पटना आने की खबर पुलिस को मिली थी।

चंदवारा में भून दिया गया था पूर्व मेयर को

23 सितंबर की शाम नगर थाना के चंदवारा मोहल्ला के मुख्य मार्ग में पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके कार चालक रोहित कुमार को एके-47 से भून दिया गया था। इस मामले में उनके भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अनुसंधान में चार आरोपितों के नाम सामने आए थे। 

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App