: बिहार न्यूज़ टीम
पटनाः पटना हाईकोर्ट के वकील जितेंद्र कुमार की हत्या मामले का पटना पुलिस ने खुलासा किया है। डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि वकील की हत्या करने की साजिश 6 माह पहले की गई थी। यह सब जमीन विवाद को लेकर किया गया था। हत्याकांड में शामिल चार शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के दौरान जिस बाइक का अपराधियों ने इस्तेमाल किया था उस बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।
हाईकोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने मारी थी गोली
5 दिसंबर को हाईकोर्ट जाने के दौरान जितेंद्र की शूटरों ने राजवंशी नगर के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के विरोध में पटना हाईकोर्ट के सभी वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था और बेली रोड को चार घंटों तक जाम कर दिया था। कार्रवाई के आश्वसान के बाद वकील शांत हुए थे। बता दे कि जितेंद्र पत्नी से अलग रह रहे थे।
No comments:
Post a Comment