Tuesday, December 11, 2018

ऑनर किलिंग : प्रेमी के साथ चैट कर रही थी प्रेमिका, परिजनों ने देखा तो पहले मार डाला और फिर जलाया

: बिहार न्यूज़ टीम 

गिरिडीहः संजना का प्यार ही मौत का कारण बन गया। वह प्रेमी के साथ चैट कर रही थी। लेकिन वह चैट उसके परिजनों ने देख लिया। पहले तो जमकर परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद परिजनों ने शव को जला दिया। यह ऑनर किलिंग की घटना गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांङ गांव की है। सोमवार की रात को पचंबा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

प्राथमिकी थाना प्रभारी अजरकांत झा के स्वलिखित बयान पर दर्ज की गयी है। इसकी पुष्टि डीएसपी संतोष कुमार मिश्र ने की है।

बार-बार लड़की के पिता बदल रहे बयान

मृतक संजना के पिता अनिल राम ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो परिजन संजना की मौत की स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ दिखे। बाद में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। 

घरवालों ने पुलिस को बताया कि चार दिसंबर की शाम 7 बजे घर से बाहर निकलने की बात कह रही थी। इसके बाद संजना घर से गायब हो गयी और करीब 11 बजे संजना का शव उसके पुराने घर के पास स्थित कुंए में मिला। 

पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारी पुराने घर में गए। यहां के बाद पुलिस उक्त कुएं पर भी गई जहां पर संजना द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गयी थी। परिजनों ने बताया था कि शव को झगर से निकाला गया था लेकिन झगर पुलिस को नहीं मिला। 

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो यह बताया गया कि किसी ने भी शव को कुआं से निकालते नहीं देखा था. इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि 4 दिसंबर की रात को संजना के चिल्लाने की आवाज सुनाई पङी। चर्चा यह थी की घटना के समय संजना अपने प्रेमी के साथ चेटिंग कर रही थी इस दौरान घरवालों की नजर पङ गयी और पीट-पीट कर संजना को मार दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी

बताया जाता है कि पेठियाटांङ की रहने वाली स्नातक सेमेस्टर थर्ड की छात्रा संजना कुमारी के संदिग्ध मौत होने के बाद में परिजनों द्वारा बगैर पुलिस को सूचित किए ही शव को जला देने का मामले की चर्चा इलाके में होने लगी। संजना की मौत 4 दिसंबर को हुई है। 

चर्चा थी की 20 साल की संजना का प्रेम प्रसंग एक युवक के साथ चल रहा था। इसी बात से परिजन नाराज चल रहे थे और 4 दिसंबर को हत्या कर परिजनों ने शव को जला दिया। इस मामले की सूचना मिलने पर रविवार को डीएसपी के साथ कई पदाधिकारी संजना के घर पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।

No comments:

Post a Comment

Tuesday, December 11, 2018

ऑनर किलिंग : प्रेमी के साथ चैट कर रही थी प्रेमिका, परिजनों ने देखा तो पहले मार डाला और फिर जलाया

: बिहार न्यूज़ टीम 

गिरिडीहः संजना का प्यार ही मौत का कारण बन गया। वह प्रेमी के साथ चैट कर रही थी। लेकिन वह चैट उसके परिजनों ने देख लिया। पहले तो जमकर परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी। फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद परिजनों ने शव को जला दिया। यह ऑनर किलिंग की घटना गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांङ गांव की है। सोमवार की रात को पचंबा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

प्राथमिकी थाना प्रभारी अजरकांत झा के स्वलिखित बयान पर दर्ज की गयी है। इसकी पुष्टि डीएसपी संतोष कुमार मिश्र ने की है।

बार-बार लड़की के पिता बदल रहे बयान

मृतक संजना के पिता अनिल राम ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। लेकिन जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो परिजन संजना की मौत की स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ दिखे। बाद में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। 

घरवालों ने पुलिस को बताया कि चार दिसंबर की शाम 7 बजे घर से बाहर निकलने की बात कह रही थी। इसके बाद संजना घर से गायब हो गयी और करीब 11 बजे संजना का शव उसके पुराने घर के पास स्थित कुंए में मिला। 

पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारी पुराने घर में गए। यहां के बाद पुलिस उक्त कुएं पर भी गई जहां पर संजना द्वारा आत्महत्या करने की बात कही गयी थी। परिजनों ने बताया था कि शव को झगर से निकाला गया था लेकिन झगर पुलिस को नहीं मिला। 

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो यह बताया गया कि किसी ने भी शव को कुआं से निकालते नहीं देखा था. इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि 4 दिसंबर की रात को संजना के चिल्लाने की आवाज सुनाई पङी। चर्चा यह थी की घटना के समय संजना अपने प्रेमी के साथ चेटिंग कर रही थी इस दौरान घरवालों की नजर पङ गयी और पीट-पीट कर संजना को मार दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी

बताया जाता है कि पेठियाटांङ की रहने वाली स्नातक सेमेस्टर थर्ड की छात्रा संजना कुमारी के संदिग्ध मौत होने के बाद में परिजनों द्वारा बगैर पुलिस को सूचित किए ही शव को जला देने का मामले की चर्चा इलाके में होने लगी। संजना की मौत 4 दिसंबर को हुई है। 

चर्चा थी की 20 साल की संजना का प्रेम प्रसंग एक युवक के साथ चल रहा था। इसी बात से परिजन नाराज चल रहे थे और 4 दिसंबर को हत्या कर परिजनों ने शव को जला दिया। इस मामले की सूचना मिलने पर रविवार को डीएसपी के साथ कई पदाधिकारी संजना के घर पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App