Thursday, December 20, 2018

मुजफ्फरपुर पूर्व मेयर हत्याकांड: गिरफ्तार शूटर गोविंद छह दिनों के पुलिस रिमांड पर

: मुज़ दर्पण टीम 

मुजफ्फरपुर | पूर्व मेयर समीर कुमार व चालक रोहित कुमार हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर गोविंद को बुधवार को पुलिस ने छह दिनों के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने 15 दिनों का रिमांड कोर्ट से मांगा था। सुनवाई व वकीलों की जिरह के बाद कोर्ट ने छह दिनों के रिमांड की अनुमति दी। 

इससे पहले नगर पुलिस ने शूटर की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। इसके बाद सीजेएम आरती कुमारी के कोर्ट में पेश किया। करीब आधा घंटे की सुनवाई के बाद कोई ने पुलिस को रिमांड की अनुमति दी।

रिमांड पर गोविंद से पूछताछ के लिए एसएसपी मनोज कुमार ने विशेष टीमों का गठन किया है। फिलहाल टीम समीर सिंडिकेट और किसके इशारे पर पूर्व की हत्या की गई, इस बारे में जानकारी जुटा रही है। दूसरी ओर, गोविंद की गिरफ्तारी से शहर के कई सफेदपोश व रसूखदरों की बेचैनी भी बढ़ गई है।

No comments:

Post a Comment

Thursday, December 20, 2018

मुजफ्फरपुर पूर्व मेयर हत्याकांड: गिरफ्तार शूटर गोविंद छह दिनों के पुलिस रिमांड पर

: मुज़ दर्पण टीम 

मुजफ्फरपुर | पूर्व मेयर समीर कुमार व चालक रोहित कुमार हत्याकांड में गिरफ्तार शूटर गोविंद को बुधवार को पुलिस ने छह दिनों के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने 15 दिनों का रिमांड कोर्ट से मांगा था। सुनवाई व वकीलों की जिरह के बाद कोर्ट ने छह दिनों के रिमांड की अनुमति दी। 

इससे पहले नगर पुलिस ने शूटर की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। इसके बाद सीजेएम आरती कुमारी के कोर्ट में पेश किया। करीब आधा घंटे की सुनवाई के बाद कोई ने पुलिस को रिमांड की अनुमति दी।

रिमांड पर गोविंद से पूछताछ के लिए एसएसपी मनोज कुमार ने विशेष टीमों का गठन किया है। फिलहाल टीम समीर सिंडिकेट और किसके इशारे पर पूर्व की हत्या की गई, इस बारे में जानकारी जुटा रही है। दूसरी ओर, गोविंद की गिरफ्तारी से शहर के कई सफेदपोश व रसूखदरों की बेचैनी भी बढ़ गई है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App