: बिहार न्यूज़ टीम
पटना सिटीः पारिवारिक कलह के कारण नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्मह्त्या कर ली। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना शहर के मालसलामी थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनगंज इलाके की है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतिका गीता देवी की शादी छह माह पूर्व नूरुद्दीनगंज के रहने वाले सूरज उर्फ़ चिन्टू कुमार से हुई थी जिसमे दान दहेज़ दी गई थी। मृतिका के पिता शैलेश कुमार के अनुसार शादी के कुछ ही दिन बाद गीता को पति और ससुराल वाले दहेज़ के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे थे। उन्होंने ससुरालवालों पर दहेज़ नहीं मिलने के कारण हत्या कर देने का आरोप लगाया है।
इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया और मृतिका के परिजनों के बयान पर आगे की कारवाई में जुट गई है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं।
No comments:
Post a Comment