: मुज़ दर्पण टीम
मोतिहारीः नगर के चांदमारी मुहल्ले में सुबह छात्रा के कथित प्रेमी और दोस्तों ने उसके कोचिंग के शिक्षक पर हमला बोल दिया और क्लास रुम से खींच कर जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहूंची और मामले को शान्त कराया।
अश्लील हरकत करते पकड़ा गया था शिक्षक
चांदमारी मुहल्ला में सैकडों की संख्या में कोचिंग सेन्टर का संचालन होता है। जहां पूर्वी चम्पारण जिला सहित आस पड़ोस के छात्र पढ़ाई करने आते हैं। इलाके के चाणक्या कोचिंग संचालक शिक्षक की छात्रों ने जमकर पिटाई कर दी। छात्रों का आरोप था कि शिक्षक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते पकड़ा गया है। जिसके बाद उनकी पिटाई की गई है।
इधर आरोपी शिक्षक का कहना है कि छात्रा के कई प्रेमी हैं और वे सभी कोचिंग में पहूंचकर अश्लील हरकत करते थे। जब रोकने का प्रयास किया छात्रों ने हमला कर दिया। कोचिंग संचालक ने अभी तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करावाई है।
No comments:
Post a Comment