Thursday, December 20, 2018

अरबपति अय्यास : कॉल गर्ल के चक्कर में पत्नी को छोड़ा, इंसाफ के लिए दरवाजे पर बैठी वाइफ

: मुज़ दर्पण टीम 

गया: कॉल गर्ल के चक्कर में एक शख्स ऐसा पड़ा कि उसने पत्नी और बच्ची को छोड़ दिया। यही नहीं घर से बाहर भी निकाल दिया। पत्नी इंसाफ को लेकर पति के दरवाजे पर बैठी रो रही है। लेकिन ससुराल वाले दरवाजा खोलने को लेकर तैयार नहीं है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी के रौब के कारण मुझे परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है। मामला गया जिले के केबीन झा रोड की है।



तीन साल पहले हुई थी शादी

प्रियंका के ससुराल के लोग अरबपति स्वर्ण व्यवसायी है। लेकिन घर में कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी प्रियंका को प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रियंका ने आरोप लगाया कि पति कॉल गर्ल के चक्कर में मुझे छोड़ दिया है। उसकी शादी 9 दिसंबर 2015 को गया के मुरारपुर मुहल्ला स्तिथ सोना कारोबारी बैजू प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार के साथ बोधगया के होटल महाबोधि रिसोट में धूमधाम से हुई थी।

जबरन कराया गर्भपात

प्रियंका ने कहा कि उसे शादी के कुछ ही दिन बाद उसे सास ,ससुर व देवर तथा पति अपने दबाव में रखने लगे। जबरन ससुराल वालों ने एक बार 6 माह का गर्भपात भी कराया। फिर एक बच्ची हुई। तब से उसे सास, ससुर एवं पति उसे प्रताड़ित करने लगे। सास, ससुर एवं पति ने 3 करोड़ रूपये की मांग की गई। यह कहकर की बहुत कर्ज हो गया है चुकाना है। 

अब मुझे घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है . इनके परिवार में मेरा एक ननदोसी है जो वर्तमान में पुलिस विभाग में बड़े अधिकारी है। उनके बल पर ये लोग मेरे साथ मुझको प्रताड़ित कर रहे है। मेरे पति का संबंध कोलकाता की बार डांसर से है। जिसके वजह से मुझे तथा मेरे बच्चे की कोई सुधी नहीं लेते है। प्रियंका का पटना सिटी के किला रोड में मायका है।

No comments:

Post a Comment

Thursday, December 20, 2018

अरबपति अय्यास : कॉल गर्ल के चक्कर में पत्नी को छोड़ा, इंसाफ के लिए दरवाजे पर बैठी वाइफ

: मुज़ दर्पण टीम 

गया: कॉल गर्ल के चक्कर में एक शख्स ऐसा पड़ा कि उसने पत्नी और बच्ची को छोड़ दिया। यही नहीं घर से बाहर भी निकाल दिया। पत्नी इंसाफ को लेकर पति के दरवाजे पर बैठी रो रही है। लेकिन ससुराल वाले दरवाजा खोलने को लेकर तैयार नहीं है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी के रौब के कारण मुझे परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है। मामला गया जिले के केबीन झा रोड की है।



तीन साल पहले हुई थी शादी

प्रियंका के ससुराल के लोग अरबपति स्वर्ण व्यवसायी है। लेकिन घर में कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी प्रियंका को प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रियंका ने आरोप लगाया कि पति कॉल गर्ल के चक्कर में मुझे छोड़ दिया है। उसकी शादी 9 दिसंबर 2015 को गया के मुरारपुर मुहल्ला स्तिथ सोना कारोबारी बैजू प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार के साथ बोधगया के होटल महाबोधि रिसोट में धूमधाम से हुई थी।

जबरन कराया गर्भपात

प्रियंका ने कहा कि उसे शादी के कुछ ही दिन बाद उसे सास ,ससुर व देवर तथा पति अपने दबाव में रखने लगे। जबरन ससुराल वालों ने एक बार 6 माह का गर्भपात भी कराया। फिर एक बच्ची हुई। तब से उसे सास, ससुर एवं पति उसे प्रताड़ित करने लगे। सास, ससुर एवं पति ने 3 करोड़ रूपये की मांग की गई। यह कहकर की बहुत कर्ज हो गया है चुकाना है। 

अब मुझे घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है . इनके परिवार में मेरा एक ननदोसी है जो वर्तमान में पुलिस विभाग में बड़े अधिकारी है। उनके बल पर ये लोग मेरे साथ मुझको प्रताड़ित कर रहे है। मेरे पति का संबंध कोलकाता की बार डांसर से है। जिसके वजह से मुझे तथा मेरे बच्चे की कोई सुधी नहीं लेते है। प्रियंका का पटना सिटी के किला रोड में मायका है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App