Sunday, December 2, 2018

रालोसपा नेता प्रेमचंद्र कुशवाहा हत्याकांड का खुलासा, ढाई लाख की सुपारी देकर हुई थी हत्या

: बिहार न्यूज़ टीम 

मोतिहारी | रालोसपा नेता प्रेमचंद्र कुशवाहा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के साजिशकर्त्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रालोसपा नेता की हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर हुई थी। हत्या के लिए 2.5 लाख की सुपारी दी गई थी। पेशगी के तौर पर अपराधियों को 25 हजार रुपया दिया गया था। 

दरअसल, पकड़ीदयाल के भूपनारायण राय से गोपाल गुप्ता ने पांच लाख रुपया कर्ज लिया था जिसका सूद मिलाकर ग्यारह लाख रुपया हो गया था। चूकि गोपाल गुप्ता और प्रेमचंद्र कुशवाहा पार्टनर थे और प्रेमचंद्र कुशवाहा का आपराधिक इतिहास रहा है। इधर, भूपनारायण राय गोपाल गुप्ता पर पैसा लौटाने के लिए दबाव बना रहा था। 11 लाख रुपये को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ गया।

मोतिहारी एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि भूपनारायण राय को मालूम हुआ कि प्रेमचंद्र कुशवाहा उसकी हत्या की साजिश रच रहा है इसीलिए भूपेंद्र यादव ने प्रेमचंद्र कुशवाहा की हत्या की साजिश रच डाली। उसने अपराधी मुन्ना मियां को सुपारी देकर हत्या करवाई।

एसपी के अनुसार, हत्या में छह अपराधी शामिल थे जिनका हथियार और मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया था। इसी आधार पर पुलिस ने हत्याकांड के 48 घंटे बाद कांड का उद्भेदन कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किया था। साथ ही अपराधियों के पास से मृत नेता का मोबाइल भी बरामद किया था।

No comments:

Post a Comment

Sunday, December 2, 2018

रालोसपा नेता प्रेमचंद्र कुशवाहा हत्याकांड का खुलासा, ढाई लाख की सुपारी देकर हुई थी हत्या

: बिहार न्यूज़ टीम 

मोतिहारी | रालोसपा नेता प्रेमचंद्र कुशवाहा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के साजिशकर्त्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रालोसपा नेता की हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर हुई थी। हत्या के लिए 2.5 लाख की सुपारी दी गई थी। पेशगी के तौर पर अपराधियों को 25 हजार रुपया दिया गया था। 

दरअसल, पकड़ीदयाल के भूपनारायण राय से गोपाल गुप्ता ने पांच लाख रुपया कर्ज लिया था जिसका सूद मिलाकर ग्यारह लाख रुपया हो गया था। चूकि गोपाल गुप्ता और प्रेमचंद्र कुशवाहा पार्टनर थे और प्रेमचंद्र कुशवाहा का आपराधिक इतिहास रहा है। इधर, भूपनारायण राय गोपाल गुप्ता पर पैसा लौटाने के लिए दबाव बना रहा था। 11 लाख रुपये को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ गया।

मोतिहारी एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि भूपनारायण राय को मालूम हुआ कि प्रेमचंद्र कुशवाहा उसकी हत्या की साजिश रच रहा है इसीलिए भूपेंद्र यादव ने प्रेमचंद्र कुशवाहा की हत्या की साजिश रच डाली। उसने अपराधी मुन्ना मियां को सुपारी देकर हत्या करवाई।

एसपी के अनुसार, हत्या में छह अपराधी शामिल थे जिनका हथियार और मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया था। इसी आधार पर पुलिस ने हत्याकांड के 48 घंटे बाद कांड का उद्भेदन कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किया था। साथ ही अपराधियों के पास से मृत नेता का मोबाइल भी बरामद किया था।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App