Sunday, December 2, 2018

बदमाशों ने रिश्तेदार के घर आए व्यवसायी की मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या की

: बिहार न्यूज़ टीम 

सहरसा | जिले में भीड़ भरे कोसी चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने मामूली विवाद में रिश्तेदार के यहां आये किराना व्यवसायी अमित साह (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। खगड़िया जिले के पीरनगरा निवासी वीरेन्द्र साह का पुत्र अमित अपने फुफेरे बहनोई के यहां एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने आया था।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी वाहन चालक सुमन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम अमित ने अपने फुफेरे भाई गोगरी जमालपुर के आलोक साह सहित परिवार के अन्य लोगों को डुमरी पुल के समीप से रिसीव किया। इसके बाद वह फुफेरे बहनोई कोसी चौक निवासी पंकज साह के यहां एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने सहरसा आया।

कोसी चौक पर पंकज के घर के आगे वाहन से सामान उतारने के दौरान तीन युवकों ने अपनी बाइक का पहिया अमित के पैर पर चढ़ा दिया। टोके जाने पर उनमें से एक ने पिस्टल निकाल अमित के सिर में गोली मार दी। गोली मारने के बाद तीनों बदमाश चलते बने। अमित को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीनों बदमाश गोली मारने के बाद बाइक से कचहरी ढाला की ओर भाग निकले। भरे बाजार में गोली मारकर की गई हत्या से लोगों में दहशत है। सदर थानाध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Sunday, December 2, 2018

बदमाशों ने रिश्तेदार के घर आए व्यवसायी की मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या की

: बिहार न्यूज़ टीम 

सहरसा | जिले में भीड़ भरे कोसी चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने मामूली विवाद में रिश्तेदार के यहां आये किराना व्यवसायी अमित साह (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। खगड़िया जिले के पीरनगरा निवासी वीरेन्द्र साह का पुत्र अमित अपने फुफेरे बहनोई के यहां एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने आया था।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी वाहन चालक सुमन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम अमित ने अपने फुफेरे भाई गोगरी जमालपुर के आलोक साह सहित परिवार के अन्य लोगों को डुमरी पुल के समीप से रिसीव किया। इसके बाद वह फुफेरे बहनोई कोसी चौक निवासी पंकज साह के यहां एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने सहरसा आया।

कोसी चौक पर पंकज के घर के आगे वाहन से सामान उतारने के दौरान तीन युवकों ने अपनी बाइक का पहिया अमित के पैर पर चढ़ा दिया। टोके जाने पर उनमें से एक ने पिस्टल निकाल अमित के सिर में गोली मार दी। गोली मारने के बाद तीनों बदमाश चलते बने। अमित को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीनों बदमाश गोली मारने के बाद बाइक से कचहरी ढाला की ओर भाग निकले। भरे बाजार में गोली मारकर की गई हत्या से लोगों में दहशत है। सदर थानाध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App