Friday, January 4, 2019

लूट की योजना बनाते पांच डकैत गिरफ्तार, समाहरणालय कर्मी के घर लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम

: बिहार न्यूज़ टीम 

नालंदा : लहेरी थाना पुलिस ने पिछले 29 दिसम्बर की रात्रि समाहरणालय कर्मी के घर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे को 3 देशी कट्टा, 6 कारतूस और 18 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि रामचन्द्रपुर बाजार समिति न्यू नालंदा कॉलनी स्थित रिटायर्ड समाहरणालय कर्मी शशि भूषण कुमार के घर हथियार के बल पर 5 लुटेरों ने नगदी और जेवरात को लूट लिया था.

जांच के दौरान 2 लुटेरों की पहचान की गयी. इन लोगों के घरों की तलाशी लेने पर इसके घर से 3 देशी कट्टा 6 जिंदा कारतूस, 18 हजार नगद,1 खोखा और आभूषण का डिब्बा बरामद किया गया. गिरफ्तार लुटेरों में आदित्य राज सिलाव थाना इलाके के बलवाचक और विकास कुमार बेन थाना इलाके के देवरिया गांव का रहनेवाला है. इस कांड के खुलासे के लिए डीएसपी इमरान प्रवेज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम में बिहारशरीफ शहर के लहेरी थाना प्रभारी विरेंद्र यादव एवं दरोगा राजेश कुमार शामिल थे.

3 देशी कट्टा 6 जिंदा कारतूस, 3 लाख  नगद,1 खोखा और आभूषण का डिब्बा बरामद किया गया

आपको बता दें कि नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अपराध करने के पहले अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा है. राजगीर थाना इलाके के शाहपुर आईटीआई कॉलेज के समीप लूट की योजना बनाते पांच डकैतों को हथियार, जिंदा कारतूस और नगद रुपए के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देसी राइफल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस,2,37,500 नगद, 4 मोबाइल और 3 बाइक बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर आईटीआई कॉलेज के समीप कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं.

इसी सूचना पर राजगीर डीएसपी सोमनाथ भाई के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापेमारी की गई, जहां से इन लुटेरों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया गया.पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग सिलाव थाना इलाके में लूट की योजना बना रहे थे उसी समय इन्हें पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार लुटेरे में एक शेखपुरा और चार नालंदा जिले का रहने वाला हैं. 

पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. इसके अलावा इन अपराधियों पर और कौन- कौन से आरोप हैं. इसकी गंभीरता से जांच पड़ताल किया जा रहा है. आपको बता दें कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस प्रशासनिक में फेर बदल की है.

No comments:

Post a Comment

Friday, January 4, 2019

लूट की योजना बनाते पांच डकैत गिरफ्तार, समाहरणालय कर्मी के घर लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम

: बिहार न्यूज़ टीम 

नालंदा : लहेरी थाना पुलिस ने पिछले 29 दिसम्बर की रात्रि समाहरणालय कर्मी के घर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे को 3 देशी कट्टा, 6 कारतूस और 18 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. नालंदा के एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि रामचन्द्रपुर बाजार समिति न्यू नालंदा कॉलनी स्थित रिटायर्ड समाहरणालय कर्मी शशि भूषण कुमार के घर हथियार के बल पर 5 लुटेरों ने नगदी और जेवरात को लूट लिया था.

जांच के दौरान 2 लुटेरों की पहचान की गयी. इन लोगों के घरों की तलाशी लेने पर इसके घर से 3 देशी कट्टा 6 जिंदा कारतूस, 18 हजार नगद,1 खोखा और आभूषण का डिब्बा बरामद किया गया. गिरफ्तार लुटेरों में आदित्य राज सिलाव थाना इलाके के बलवाचक और विकास कुमार बेन थाना इलाके के देवरिया गांव का रहनेवाला है. इस कांड के खुलासे के लिए डीएसपी इमरान प्रवेज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम में बिहारशरीफ शहर के लहेरी थाना प्रभारी विरेंद्र यादव एवं दरोगा राजेश कुमार शामिल थे.

3 देशी कट्टा 6 जिंदा कारतूस, 3 लाख  नगद,1 खोखा और आभूषण का डिब्बा बरामद किया गया

आपको बता दें कि नालंदा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अपराध करने के पहले अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा है. राजगीर थाना इलाके के शाहपुर आईटीआई कॉलेज के समीप लूट की योजना बनाते पांच डकैतों को हथियार, जिंदा कारतूस और नगद रुपए के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देसी राइफल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस,2,37,500 नगद, 4 मोबाइल और 3 बाइक बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर आईटीआई कॉलेज के समीप कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं.

इसी सूचना पर राजगीर डीएसपी सोमनाथ भाई के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापेमारी की गई, जहां से इन लुटेरों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया गया.पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग सिलाव थाना इलाके में लूट की योजना बना रहे थे उसी समय इन्हें पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार लुटेरे में एक शेखपुरा और चार नालंदा जिले का रहने वाला हैं. 

पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. इसके अलावा इन अपराधियों पर और कौन- कौन से आरोप हैं. इसकी गंभीरता से जांच पड़ताल किया जा रहा है. आपको बता दें कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस प्रशासनिक में फेर बदल की है.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App