Thursday, January 24, 2019

गृह प्रवेश में नाच के दौरान जाम छलकाते व्यक्ति ने चलाई गोली, एक घायल

: बिहार न्यूज़ टीम 

जहानाबाद: जिले के खरका गांव में बीते रात नाच के दौरान गोली चलने की घटना सामने आयी है. मखदुमपुर थाना के गांव खरका में मनीष सिंह के नए घर के निर्माण में पूजा रखी गई थी. स्टेज भी बना हुआ था और जमकर नाच हो रहा था. 

पूजा-पाठ में नाच का पूरा इंतजाम किया हुआ था. नाच के साथ जाम का ही इंतजाम था और जमकर जाम छलक रहा था. नाच और जाम के दौरान एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर नाच का आनंद ले रहा था। वह शराब के नशे में इतना धुत था कि गोली ऊपर नहीं चला कर गोली सामने चल गई. गोली सीधे सामने खड़े नवल किशोर सिंह को जा लगी. 

गोली चलने के बाद लोग वहां से भागने लगे और आनन फानन में मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में घायल को भर्ती कराया गया. जिसके बाद घायल नवल किशोर सिंह को पटना भेज दिया गया जहाँ उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी है.

No comments:

Post a Comment

Thursday, January 24, 2019

गृह प्रवेश में नाच के दौरान जाम छलकाते व्यक्ति ने चलाई गोली, एक घायल

: बिहार न्यूज़ टीम 

जहानाबाद: जिले के खरका गांव में बीते रात नाच के दौरान गोली चलने की घटना सामने आयी है. मखदुमपुर थाना के गांव खरका में मनीष सिंह के नए घर के निर्माण में पूजा रखी गई थी. स्टेज भी बना हुआ था और जमकर नाच हो रहा था. 

पूजा-पाठ में नाच का पूरा इंतजाम किया हुआ था. नाच के साथ जाम का ही इंतजाम था और जमकर जाम छलक रहा था. नाच और जाम के दौरान एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर नाच का आनंद ले रहा था। वह शराब के नशे में इतना धुत था कि गोली ऊपर नहीं चला कर गोली सामने चल गई. गोली सीधे सामने खड़े नवल किशोर सिंह को जा लगी. 

गोली चलने के बाद लोग वहां से भागने लगे और आनन फानन में मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में घायल को भर्ती कराया गया. जिसके बाद घायल नवल किशोर सिंह को पटना भेज दिया गया जहाँ उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी है.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App