Friday, January 25, 2019

हाई-वे लुटेरा गिरोह' के मास्टरमाइंड संग 16 गिरफ्तार, लूटा गया ट्रक के अलावा कार और बाइक बरामद

: बिहार न्यूज़ टीम 

मुजफ्फरपुर। पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने हाई-वे लूटेरा गिरोह के मास्टर माइंड संग 16 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से वैशाली से लूटा गया ट्रक, एक कार, एक अपाचे बाइक, तीन तमंचा, 9 कारतूस, एक खाली कारतूस और 15 सेलफोन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए जानेवालों में मुजफ्फरपुर की एक महिला भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में मास्टर माइंड उतर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी संदीप चौधरी, गिरोह का सरगना मुजफ्फरपुर जिला के पारू का निवासी मिथिलेश कुमार, चंदन कुमार, म. रहीम, विजय कुमार, धनंजय ङ्क्षसह, नितेश कुमार, ललिता ङ्क्षसह, मोतिहारी के पीपराकोठी निवासी म. आजम, चकिया थाना के कोयला बेलवा निवासी नंदलाल पासवान व म. रफीक शामिल हैं। पुलिस के समक्ष बदमाशों ने वैशाली व मुजफ्फरपुर जिला में हुईं चार ट्रक लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।



23 जनवरी को वैशाली में हुई ट्रक लूट के बाद सक्रिय हुई पुलिस

बता दें कि 23 जनवरी की रात वैशाली से गोपालगंज जिला के अजय कुमार ङ्क्षसह का ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर एनएल 02 क्यू 1768) हाजीपुर से डिटरजेंट लादकर गोपालगंज के लिए चला था। इसी दौरान वैशाली के पास बदमाशों वाहन लूट लिया था। चालक व उप चालक को बंधक बनाकर घंटों घुमाने के बाद उसे सरेह में छोड़ दिया था।

इस दौरान बदमाशों ने चालक उतर प्रदेश के तरैया निवासी अमरेश यादव व उप चालक गोपालगंज जिला के वृति टोला निवासी विश्वकर्मा यादव से नकदी व सेलफोन भी लूट लिया था। बाद में उसने अपने मालिक को फोन कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और बदमाश दबोचे गए।

वैशाली, मुजफ्फरपुर व उतर प्रदेश पुलिस को दी गई सूचना

एसपी ने बताया कि सभी बदमाशों को मेहसी थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी की सूचना उतर प्रदेश, वैशाली व मुजफ्फरपुर जिला को दी गई है। छापेमारी टीम में चकिया के डीएसपी शैलेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार ङ्क्षसह, मेहसी के थानाध्यक्ष विकास तिवारी, पीपराकोठी के अभिषेक रंजन व पीपरा के संतोष शर्मा शामिल थे। पुलिस टीम को आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का टास्क दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Friday, January 25, 2019

हाई-वे लुटेरा गिरोह' के मास्टरमाइंड संग 16 गिरफ्तार, लूटा गया ट्रक के अलावा कार और बाइक बरामद

: बिहार न्यूज़ टीम 

मुजफ्फरपुर। पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने हाई-वे लूटेरा गिरोह के मास्टर माइंड संग 16 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से वैशाली से लूटा गया ट्रक, एक कार, एक अपाचे बाइक, तीन तमंचा, 9 कारतूस, एक खाली कारतूस और 15 सेलफोन जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए जानेवालों में मुजफ्फरपुर की एक महिला भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में मास्टर माइंड उतर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी संदीप चौधरी, गिरोह का सरगना मुजफ्फरपुर जिला के पारू का निवासी मिथिलेश कुमार, चंदन कुमार, म. रहीम, विजय कुमार, धनंजय ङ्क्षसह, नितेश कुमार, ललिता ङ्क्षसह, मोतिहारी के पीपराकोठी निवासी म. आजम, चकिया थाना के कोयला बेलवा निवासी नंदलाल पासवान व म. रफीक शामिल हैं। पुलिस के समक्ष बदमाशों ने वैशाली व मुजफ्फरपुर जिला में हुईं चार ट्रक लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।



23 जनवरी को वैशाली में हुई ट्रक लूट के बाद सक्रिय हुई पुलिस

बता दें कि 23 जनवरी की रात वैशाली से गोपालगंज जिला के अजय कुमार ङ्क्षसह का ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर एनएल 02 क्यू 1768) हाजीपुर से डिटरजेंट लादकर गोपालगंज के लिए चला था। इसी दौरान वैशाली के पास बदमाशों वाहन लूट लिया था। चालक व उप चालक को बंधक बनाकर घंटों घुमाने के बाद उसे सरेह में छोड़ दिया था।

इस दौरान बदमाशों ने चालक उतर प्रदेश के तरैया निवासी अमरेश यादव व उप चालक गोपालगंज जिला के वृति टोला निवासी विश्वकर्मा यादव से नकदी व सेलफोन भी लूट लिया था। बाद में उसने अपने मालिक को फोन कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और बदमाश दबोचे गए।

वैशाली, मुजफ्फरपुर व उतर प्रदेश पुलिस को दी गई सूचना

एसपी ने बताया कि सभी बदमाशों को मेहसी थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी की सूचना उतर प्रदेश, वैशाली व मुजफ्फरपुर जिला को दी गई है। छापेमारी टीम में चकिया के डीएसपी शैलेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार ङ्क्षसह, मेहसी के थानाध्यक्ष विकास तिवारी, पीपराकोठी के अभिषेक रंजन व पीपरा के संतोष शर्मा शामिल थे। पुलिस टीम को आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का टास्क दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App