: बिहार न्यूज़ टीम
बेगूसराय। एक तांत्रिक ने मानव बलि देने के लिए एसडीओ को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है, उसने पत्र में लिखा है कि ये माता का आदेश है और मानव बलि की अनुमति जल्द-से-जल्द दी जाए। तांत्रिक ने अपना नाम सुरेंद्र प्रसाद सिंह बताया है। ये विचित्र पत्र देखकर एसडीओ का दिमाग काम नहीं कर रहा।

खुद को मां कामख्या देवी का उपासक और तंंत्र साधक बताने वाले मुजफस्सिल थाना के पहाड़पुर के निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने एसडीओ को पत्र लिखा है जिसमें उसने सिद्धि प्राप्ति के लिए मानव बलि की अनुमति मांगी है।
उसका कहना है कि गांव में 19 मार्च 2004 को मंदिर बनवा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है। अब सिद्धि प्राप्ति के लिए मानव बलि आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment