: बिहार न्यूज़ टीम
पटनाः बिहार सरकार के नए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बनाए गए हैं। वह 1987 बैंच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसकी गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। एक फरवरी से वह कार्यभार संभालेंगे। वह बीएमपी के डीजी थे। वह शराबबंदी को लेकर बिहार में अभियान चला रहे हैं।
पुलिस महकमे में अभी तक डीजीपी की रेस में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनात सीनियर आईपीएस अफसर आरके मिश्रा, दिनेश सिंह विष्ट समेत कई नाम की चर्चा चल रही थी। लेकिन सबसे आगे रेस में गुप्तेश्वर पांडेय रहे। वह बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं।
केएस द्विवेदी आज हो रहे रिटायर
वर्तमान डीजीपी केएस द्विवेदी 31 जनवरी 2019 को रिटायर हो रहे हैं। 12 महीने के कार्यकाल के बाद बिहार के 50वें डीजीपी के सम्मान में बीएमपी-5 सहित ईओयू मुख्यालय में विदाई समारोह का आयोजन होगा।
अपने नाम की घोषणा होते ही मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपराध पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक टीम बनाएंगे जिसमें सारे सीनियर IPS अधिकारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि काम में कोताही बरतने वाले पुलिस नपेंगे और इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा.
अपने नाम की घोषणा होते ही मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपराध पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक टीम बनाएंगे जिसमें सारे सीनियर IPS अधिकारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि काम में कोताही बरतने वाले पुलिस नपेंगे और इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा.
No comments:
Post a Comment