Monday, February 11, 2019

समस्तीपुर में सोना व्यवसायी के घर पिस्टल दिखा अपराधियों ने डाला 18 लाख का डाका

: बिहार न्यूज़ टीम 

समस्तीपुर | सिंघियाघाट बाजार में सोना व्यवसायी रंजीत साह के घर अपराधियों ने डाका डाल करीब 18 लाख की संपत्ति लूट ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच की गई है। लिखित आवेदन नहीं मिला है। वरीय अधिकारियों ने भी मामले की तहकीकात की है। घटना रविवार रात की है।

स्वर्ण व्यवसायी रंजीत किसी काम से अपने पड़ोसी के घर गए थे। उसी वक्त बोलेरो सवार करीब आधा दर्जन अपराधी उनके घर आ धमके और मकान के मेन गेट के खुले छोटे दरवाजे से अंदर घुस गए। चार अपराधी घर में घुसे और दो बोलेरो में बैठे थे।

घर में घुसने के बाद अपराधियों ने बच्चों को पिस्तौल सटा मारने की धमकी दी। इसके बाद गृहस्वामी की पत्नी नूतन देवी, साढ़ू मोतीलाल साह, पुत्री रिया, ऋषभ कुमारी, पुत्र रणवीर कुमार और साढ़ू की लड़की को बंधक बना लिया। अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर सेफ और गोदरेज की चाबी मांगी। जब चाबी नहीं मिली तो दो कमरों में अलग-अलग रखे गोदरेज और सेफ को तोड़कर जेवरात व नकद लूट लिया। अपराधियों ने जाते-जाते घर के सदस्यों के गहने भी उतारवा लिए।

गृहस्वामी के मुताबिक 25 किलो चांदी, सोना के बने आभूषण 100 ग्राम, नगद 80 हजार रुपये और घर की बंधक बनी महिलाओं के द्वारा पहने गए आभूषण में सोने की चैन, अंगूठी, मंगलसूत्र, झूमका, पायल, दो मोबाईल फोन आदि सहित करीब 18 लाख रूपये की संंपत्ति लेकर सिंघियाघाट बाजार की ओर चंपत हो गए। घटना की सूचना स्थनीय पुलिस को दी गई।

No comments:

Post a Comment

Monday, February 11, 2019

समस्तीपुर में सोना व्यवसायी के घर पिस्टल दिखा अपराधियों ने डाला 18 लाख का डाका

: बिहार न्यूज़ टीम 

समस्तीपुर | सिंघियाघाट बाजार में सोना व्यवसायी रंजीत साह के घर अपराधियों ने डाका डाल करीब 18 लाख की संपत्ति लूट ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच की गई है। लिखित आवेदन नहीं मिला है। वरीय अधिकारियों ने भी मामले की तहकीकात की है। घटना रविवार रात की है।

स्वर्ण व्यवसायी रंजीत किसी काम से अपने पड़ोसी के घर गए थे। उसी वक्त बोलेरो सवार करीब आधा दर्जन अपराधी उनके घर आ धमके और मकान के मेन गेट के खुले छोटे दरवाजे से अंदर घुस गए। चार अपराधी घर में घुसे और दो बोलेरो में बैठे थे।

घर में घुसने के बाद अपराधियों ने बच्चों को पिस्तौल सटा मारने की धमकी दी। इसके बाद गृहस्वामी की पत्नी नूतन देवी, साढ़ू मोतीलाल साह, पुत्री रिया, ऋषभ कुमारी, पुत्र रणवीर कुमार और साढ़ू की लड़की को बंधक बना लिया। अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर सेफ और गोदरेज की चाबी मांगी। जब चाबी नहीं मिली तो दो कमरों में अलग-अलग रखे गोदरेज और सेफ को तोड़कर जेवरात व नकद लूट लिया। अपराधियों ने जाते-जाते घर के सदस्यों के गहने भी उतारवा लिए।

गृहस्वामी के मुताबिक 25 किलो चांदी, सोना के बने आभूषण 100 ग्राम, नगद 80 हजार रुपये और घर की बंधक बनी महिलाओं के द्वारा पहने गए आभूषण में सोने की चैन, अंगूठी, मंगलसूत्र, झूमका, पायल, दो मोबाईल फोन आदि सहित करीब 18 लाख रूपये की संंपत्ति लेकर सिंघियाघाट बाजार की ओर चंपत हो गए। घटना की सूचना स्थनीय पुलिस को दी गई।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App