: बिहार न्यूज़ टीम
औरंगाबादः जिले में मनचले ने छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग की गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। अपराधी ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब नबालिग अपने खेत में काम करने गई थी। ग्रामीणों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुसिल अस्पताल पहुंची और पीड़िता का बयान लेकर कार्रवाई में जुट गई है। मामला जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के कोटवारा पंचायत के मिसिर बिगहा गांव का है।
नशे में धुत्त था मनचला
घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि शाम के समय जब वह अपने मौसी के साथ खेत में साग तोड़ने गयी थी तो उसी वक्त गाँव के ही युवक शराब के नशे में धुत्त हो एकांत देखकर खेत में पहुंचा और छेड़खानी करने लगा। साथ ही भद्दी बातें बोलने लगा। उससे पीछा छुड़ाकर जब मैं भागी तो वह मेरे मौसी के साथ छेड़खानी करने लगा। जिसका मैंने विरोध किया तो युवक ने गोली चला दी और वहां से फरार हो गया।
No comments:
Post a Comment