Friday, March 1, 2019

मां-बाप के उकसावे पर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया पति की हत्या को अंजाम, पांच गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

मधुबनी। जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के बिस्फी निवासी 45 वर्षीय जीवछ पासवान को पंडौल थाना क्षेत्र के घेघही गांव स्थित ससुराल में ही हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को अंजाम उनकी पत्नी कल्पना देवी ने ही अपने मां-बाप के उकसावे पर प्रेमी संग साजिश रचकर दिला दिया। जीवछ पासवान का शव बरामद करने के चंद घंटे के भीतर ही पुलिस ने न केवल इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया, बल्कि इस हत्याकांड में संलिप्त सभी पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।

पुलिस ने जीवछ हत्याकांड में जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें मृतक की पत्नी कल्पना देवी, मृतक की सास रामपरी देवी व ससुर गंगा पासवान, मृतक की पत्नी का प्रेमी कौशल पासवान एवं इसका सहयोगी अखिलेश कुमार राम शामिल है। अखिलेश कुमार राम बालिग तो है लेकिन इस साल मैट्रिक परीक्षा भी दे रहा था। मैट्रिक परीक्षा संपन्न होने से पूर्व ही जीवछ हत्याकांड में अखिलेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

वहीं प्रभारी एसपी सह एएसपी कामिनी बाला ने अपने आवासीय कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जीवछ हत्याकांड का पूरी तरह उछ्वेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिए जाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि बिस्फी निवासी जीवछ पासवान बीते 24 फरवरी को पंडौल थाना क्षेत्र के घेघही गांव स्थित अपने ससुराल आया था।

लेकिन 25 फरवरी को इनके गायब होने की बात सामने आई। हालांकि जीवछ को ससुराल से गायब होने की जानकारी पुलिस को 26 फरवरी को दी गई। इस सूचना पर पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद 27 फरवरी की सुबह को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के भिठ्ठी गांव स्थित एक ईख के खेत से जीवछ का शव बरामद किया। मोबाइल टावर लोकेशन, वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के बल पर पहले मृतक की पत्नी कल्पना देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

No comments:

Post a Comment

Friday, March 1, 2019

मां-बाप के उकसावे पर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया पति की हत्या को अंजाम, पांच गिरफ्तार

: बिहार न्यूज़ टीम 

मधुबनी। जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के बिस्फी निवासी 45 वर्षीय जीवछ पासवान को पंडौल थाना क्षेत्र के घेघही गांव स्थित ससुराल में ही हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को अंजाम उनकी पत्नी कल्पना देवी ने ही अपने मां-बाप के उकसावे पर प्रेमी संग साजिश रचकर दिला दिया। जीवछ पासवान का शव बरामद करने के चंद घंटे के भीतर ही पुलिस ने न केवल इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया, बल्कि इस हत्याकांड में संलिप्त सभी पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।

पुलिस ने जीवछ हत्याकांड में जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें मृतक की पत्नी कल्पना देवी, मृतक की सास रामपरी देवी व ससुर गंगा पासवान, मृतक की पत्नी का प्रेमी कौशल पासवान एवं इसका सहयोगी अखिलेश कुमार राम शामिल है। अखिलेश कुमार राम बालिग तो है लेकिन इस साल मैट्रिक परीक्षा भी दे रहा था। मैट्रिक परीक्षा संपन्न होने से पूर्व ही जीवछ हत्याकांड में अखिलेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

वहीं प्रभारी एसपी सह एएसपी कामिनी बाला ने अपने आवासीय कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जीवछ हत्याकांड का पूरी तरह उछ्वेदन करते हुए इस कांड में संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिए जाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि बिस्फी निवासी जीवछ पासवान बीते 24 फरवरी को पंडौल थाना क्षेत्र के घेघही गांव स्थित अपने ससुराल आया था।

लेकिन 25 फरवरी को इनके गायब होने की बात सामने आई। हालांकि जीवछ को ससुराल से गायब होने की जानकारी पुलिस को 26 फरवरी को दी गई। इस सूचना पर पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद 27 फरवरी की सुबह को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के भिठ्ठी गांव स्थित एक ईख के खेत से जीवछ का शव बरामद किया। मोबाइल टावर लोकेशन, वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के बल पर पहले मृतक की पत्नी कल्पना देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App