Sunday, April 21, 2019

शर्मनाक : सहेली के साथ गयी 17 वर्षीय नाबालिग से हो रहा था दुष्कर्म साथी खींच रहे थे फोटो

: बिहार न्यूज़ टीम 

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड की नाबालिग लड़की (17) ने आंजन डुमरला गांव के एक अज्ञात युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार, जब उसके साथ दुष्कर्म हो रहा था, तो आरोपी के दोस्त दिलीप उरांव व संदीप कुमार दुष्कर्म की घटना का फोटो खींच रहे थे. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत महिला थाना गुमला में करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. 

पीड़िता सोनी (बदला नाम) ने कहा है कि उसका घर बिशुनपुर प्रखंड है, लेकिन वह घाघरा प्रखंड में किराये के घर में रह कर कॉलेज में पढ़ती है. 19 अप्रैल को संदीप ने उसे व उसकी सहेली को आंजन मेला देखने के लिए अपने गांव बुलाया. जब आने को तैयार हो गयी, तो संदीप व दिलीप घाघरा जाकर दोनों सहेली को बाइक में बैठा कर डुमरला गांव ले आये, जहां छात्रा को बागान में बने एक घर में रखा गया. 

इसके बाद रात को एक अज्ञात युवक आया और सोनी को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसके साथ दुष्कर्म हो रहा था, तो दिलीप व संदीप फोटो खींच रहे थे. 

सोनी ने कहा कि जब उसके साथ दुष्कर्म हुआ, तो उसकी सहेली दूसरे कमरे में थी. चाकू के बल पर दुष्कर्म किया गया है, इसलिए वह हल्ला नहीं कर पायी. सुबह को किसी प्रकार वह अपने घर बिशुनपुर पहुंच कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ थाना में आकर शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

No comments:

Post a Comment

Sunday, April 21, 2019

शर्मनाक : सहेली के साथ गयी 17 वर्षीय नाबालिग से हो रहा था दुष्कर्म साथी खींच रहे थे फोटो

: बिहार न्यूज़ टीम 

गुमला : बिशुनपुर प्रखंड की नाबालिग लड़की (17) ने आंजन डुमरला गांव के एक अज्ञात युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार, जब उसके साथ दुष्कर्म हो रहा था, तो आरोपी के दोस्त दिलीप उरांव व संदीप कुमार दुष्कर्म की घटना का फोटो खींच रहे थे. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत महिला थाना गुमला में करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. 

पीड़िता सोनी (बदला नाम) ने कहा है कि उसका घर बिशुनपुर प्रखंड है, लेकिन वह घाघरा प्रखंड में किराये के घर में रह कर कॉलेज में पढ़ती है. 19 अप्रैल को संदीप ने उसे व उसकी सहेली को आंजन मेला देखने के लिए अपने गांव बुलाया. जब आने को तैयार हो गयी, तो संदीप व दिलीप घाघरा जाकर दोनों सहेली को बाइक में बैठा कर डुमरला गांव ले आये, जहां छात्रा को बागान में बने एक घर में रखा गया. 

इसके बाद रात को एक अज्ञात युवक आया और सोनी को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसके साथ दुष्कर्म हो रहा था, तो दिलीप व संदीप फोटो खींच रहे थे. 

सोनी ने कहा कि जब उसके साथ दुष्कर्म हुआ, तो उसकी सहेली दूसरे कमरे में थी. चाकू के बल पर दुष्कर्म किया गया है, इसलिए वह हल्ला नहीं कर पायी. सुबह को किसी प्रकार वह अपने घर बिशुनपुर पहुंच कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ थाना में आकर शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App