: बिहार न्यूज़ टीम
ड्यूटी पर होने के बावजूद अक्सर घर पहुंच जाता था पति, पत्नी को लगता था ये 6 साल की बेटी को बहुत चाहते हैं...लेकिन उसके जाते ही रोने लगती थी मासूम, इसे इग्नोर कर देती थी मां....
नई दिल्ली | रायगढ़ के सारंगढ़ थाने में तैनात एक सिपाही को मंगलवार को अपनी ही छह साल की बेटी से रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कई दिनों से बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। तीन दिन पहले जब बच्ची को तकलीफ बढ़ी, तो मां को पता चला। जिसके बाद उसने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। मेडिकल में बच्ची से रेप की पुष्टि हुई है।
ड्यूटी पर होने के बावजूद घर पहुंचकर शोषण करता था
सारंगढ़ थाने में ड्यूटी के दौरान भी आरोपी सिपाही घर पहुंच जाता और बच्ची के साथ रहता। ऐसे में मां को लगता कि छोटी बच्ची होने के कारण पिता उसे बहुत चाहते हैं। जब सिपाही ड्यूटी पर चला जाता तो बच्ची डर और तकलीफ से रोती। लेकिन मां ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। उसे लगता था कि बच्ची अन्य बच्चों की तरह रोती होगी। लेकिन तीन दिन पहले जब वह ज्यादा रोने लगी तो महिला को संदेह हुआ। उसे बेटी के साथ दुष्कर्म का पता चल गया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 24 घंटे में ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी जैसे ही एसपी और सीएसपी को मिली तो उन्होंने तत्काल आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। आरोपी को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। इसके बाद जेल भेज दिया गया है।
नशे में पत्नी के साथ करता था मारपीट
आरोपी सिपाही नशे का आदी है। नशे में आरोपी पत्नी के साथ आए-दिन मारपीट भी करता था। इन घटनाओं से परेशान होकर पत्नी ने महिला पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसकी काउंसिलिंग करने के बाद समझाइश देकर भेज दिया गया था। फिर भी वह नहीं सुधरा। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई। बच्ची का मेडिकल हो चुका है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।- अविनाश ठाकुर, सीएसपी
No comments:
Post a Comment