: बिहार न्यूज़ टीम
बिहार | बेखौफ अपराधियों ने फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला रोहतास जिला के दिनारा थाना के बेलवैया से जुड़ा है जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक व्यवसाई पिता-पुत्र को गोली मार दी तथा चार लाख नगदी लूट लिए.
अपराधियों की गोली से घायल हुए दो लोगों में से इलाज के दौरान पिता राम जी साह की मौत हो गई वहीं पुत्र विपिन गुप्ता को इलाज के लिए सासाराम के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि गल्ला कारोबारी रामजी साह अपने पुत्र विपिन गुप्ता के साथ नटवार के एसबीआई बैंक से चार लाख रुपये निकालकर दिनारा जा रहे थे.
इसी बीच दिनारा थाना क्षेत्र के ही बेलवैया के पास से पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उन दोनों को गोली मार दी तथा 4 लाख नगदी लूट लिए.
गौरतलब है कि इन्हीं लोगों से आज से 20 दिन पूर्व 1 लाख 80 हज़ार की भी लूट हुई थी लेकिन उस मामले में पुलिस द्वारा कोई मुकम्मल कार्रवाई नहीं की गई.
उसके बाद आज फिर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर नगदी लूट लिए गए. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
No comments:
Post a Comment