: बिहार न्यूज़ टीम
नवादा | जिले में एक नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. मनचलों ने नाबालिग को पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर इस घटना को अंजाम दिया. रेप का यह मामला नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले का है.
घटना बीते बुधवार की है मगर परिजनों द्वारा नगर थाने को शनिवार इसकी सूचना दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शक के आधार पर एक युवती को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. परिजनों का कहना है कि युवती जो उसके घर के पास रहती है उसने बच्ची को अपने घर बुलाया और उसे नशीला पदार्थ पिला दिया.
नशे में आने के बाद लड़की के साथ दो युवकों ने रेप किया. घटना के बाद बच्ची किसी तरह से अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई.
सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा का कहना है कि परिजनों के द्वारा इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. युवती के परिजनों द्वारा पूछे गए सवाल में बच्ची ने बताया कि नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दो लड़कों ने गलत कार्य किया.
दो दिन के बाद घर में इलाज़ के बाद उसे थाने लाया गया जहां उसने आपबीती बताई. पुलिस के मुताबिक बच्ची द्वारा युवकों पर लगाया गया आरोप सही प्रतीत हो रहा है. हिरासत में ली गई युवती से गहन पूछताछ चल रही है. पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बच्ची द्वारा दिए बयान के सभी बिंदुओं पर फिलहाल जांच जारी है.
No comments:
Post a Comment