Sunday, September 8, 2019

पटना पुलिस का खुलासा: 4.50 लाख की सुपारी देकर शूटरों से कराई गई थी पूर्व वार्ड पार्षद की हत्या

:बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | पुरानी रंजिश व बाइपास क्षेत्र में स्थित 22 कट्ठा भूमि के विवाद में रिश्तेदार केदार राय ने ही साढ़े चार लाख रुपये की सुपारी देकर पत्रकारनगर निवासी पूर्व वार्ड पार्षद नागेश्वर राय की हत्या कराई थी। भाड़े के शूटरों ने रेकी करने के बाद वार्ड पार्षद को मौत की नींद सुला दिया। 

पुलिस ने साजिशकर्ता केदार राय व तीन शूटरों को गिरफ्तार कर किया है। पकड़े गए आरोपितों में साजिशकर्ता केदार राय तथा तीन शूटरों में सत्येंद्र कुमार राय, बोधाचक परसा का सुधीर कुमार व जक्कनपुर संजय नगर का कुंदन उर्फ छोटी शामिल है।

एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि केदार राय और नागेश्वर राय के भूमि विवाद व वर्चस्व को लेकर पुरानी अदावत चली आ रही थी। दोनों आपस में रिश्तेदार थे, लेकिन जमीन विवाद की वजह से दोनों के बीच दुश्मनी गहरा गई थी। इसकी वजह से केदार राय नागेश्वर राय की हत्या का ताना-बाना बुन रहा था। 

अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद के घर की रेकी की और साजिश के तहत 1 सितंबर को दाढ़ी-बाल बनवाकर घर आते समय पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी।

No comments:

Post a Comment

Sunday, September 8, 2019

पटना पुलिस का खुलासा: 4.50 लाख की सुपारी देकर शूटरों से कराई गई थी पूर्व वार्ड पार्षद की हत्या

:बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | पुरानी रंजिश व बाइपास क्षेत्र में स्थित 22 कट्ठा भूमि के विवाद में रिश्तेदार केदार राय ने ही साढ़े चार लाख रुपये की सुपारी देकर पत्रकारनगर निवासी पूर्व वार्ड पार्षद नागेश्वर राय की हत्या कराई थी। भाड़े के शूटरों ने रेकी करने के बाद वार्ड पार्षद को मौत की नींद सुला दिया। 

पुलिस ने साजिशकर्ता केदार राय व तीन शूटरों को गिरफ्तार कर किया है। पकड़े गए आरोपितों में साजिशकर्ता केदार राय तथा तीन शूटरों में सत्येंद्र कुमार राय, बोधाचक परसा का सुधीर कुमार व जक्कनपुर संजय नगर का कुंदन उर्फ छोटी शामिल है।

एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि केदार राय और नागेश्वर राय के भूमि विवाद व वर्चस्व को लेकर पुरानी अदावत चली आ रही थी। दोनों आपस में रिश्तेदार थे, लेकिन जमीन विवाद की वजह से दोनों के बीच दुश्मनी गहरा गई थी। इसकी वजह से केदार राय नागेश्वर राय की हत्या का ताना-बाना बुन रहा था। 

अपराधियों ने पूर्व वार्ड पार्षद के घर की रेकी की और साजिश के तहत 1 सितंबर को दाढ़ी-बाल बनवाकर घर आते समय पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App