Sunday, September 8, 2019

पटना के लोहिया पार्क में लड़की पर इंप्रेशन जमाने को युवकों ने तानी पिस्तौल, धराया

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना : कंकड़बाग थाने के मेन रोड में स्थित लोहिया पार्क में लड़की पर इंप्रेशन जमाने के लिए तीन-चार की संख्या में रहे युवकों ने दूसरे युवक पर पिस्टल तान दिया. लेकिन लोहिया पार्क में मौजूद लोगों व पुलिस ने तुरंत ही उन युवकों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन तीन युवक तो पार्क की ग्रिल पार कर फरार हो गये लेकिन पिस्टल के साथ एक युवक अमित राज पकड़ा गया. पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है. 

यह लोहिया पार्क के पीछे का रहने वाला है और स्थानीय बाइकर्स गैंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस इसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने बताया कि युवक को हथियार के साथ पकड़ा गया है. पूछताछ की जा रही है. 

वीडियो कॉल करते देख लड़कियों को लगा कि बना रहा है वीडियो और फिर बात बढ़ी : बताया जाता है कि लोहिया पार्क में एक युवक किसी से वीडियो कॉल करके बात कर रहा था. उसके कुछ दूरी पर ही तीन लड़कियां भी खड़ी थी. उन लड़कियों को लगा कि युवक उनका वीडियो बना रहा है या फोटो उतार रहा है.

इस पर तीनों लड़कियों ने उस युवक को पकड़ लिया और मोबाइल दिखाने को कहा. इतना होने पर पार्क में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. युवक ने अपना मोबाइल दिखा दिया तो उसमें कुछ नहीं था. इसी बीच तीन-चार युवक वहां पहुंचे और युवक को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि ये सब पार्क में करते हो. 

इसके बाद एक युवक ने उन लड़कियों पर अपना इंप्रेशन जमाने के लिए पिस्टल निकाल कर तान दिया. पिस्टल देख कर अफरातफरी मच गयी. हालांकि दुकानदार व अन्य लोगों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की. पुलिस भी हो-हल्ला सुन कर चली आयी. पुलिस को देख कर सभी युवक भागने लगे. इसके बाद खदेड़ कर एक युवक अमित को पकड़ा गया.

No comments:

Post a Comment

Sunday, September 8, 2019

पटना के लोहिया पार्क में लड़की पर इंप्रेशन जमाने को युवकों ने तानी पिस्तौल, धराया

: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना : कंकड़बाग थाने के मेन रोड में स्थित लोहिया पार्क में लड़की पर इंप्रेशन जमाने के लिए तीन-चार की संख्या में रहे युवकों ने दूसरे युवक पर पिस्टल तान दिया. लेकिन लोहिया पार्क में मौजूद लोगों व पुलिस ने तुरंत ही उन युवकों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन तीन युवक तो पार्क की ग्रिल पार कर फरार हो गये लेकिन पिस्टल के साथ एक युवक अमित राज पकड़ा गया. पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है. 

यह लोहिया पार्क के पीछे का रहने वाला है और स्थानीय बाइकर्स गैंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस इसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अतुलेश कुमार ने बताया कि युवक को हथियार के साथ पकड़ा गया है. पूछताछ की जा रही है. 

वीडियो कॉल करते देख लड़कियों को लगा कि बना रहा है वीडियो और फिर बात बढ़ी : बताया जाता है कि लोहिया पार्क में एक युवक किसी से वीडियो कॉल करके बात कर रहा था. उसके कुछ दूरी पर ही तीन लड़कियां भी खड़ी थी. उन लड़कियों को लगा कि युवक उनका वीडियो बना रहा है या फोटो उतार रहा है.

इस पर तीनों लड़कियों ने उस युवक को पकड़ लिया और मोबाइल दिखाने को कहा. इतना होने पर पार्क में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. युवक ने अपना मोबाइल दिखा दिया तो उसमें कुछ नहीं था. इसी बीच तीन-चार युवक वहां पहुंचे और युवक को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि ये सब पार्क में करते हो. 

इसके बाद एक युवक ने उन लड़कियों पर अपना इंप्रेशन जमाने के लिए पिस्टल निकाल कर तान दिया. पिस्टल देख कर अफरातफरी मच गयी. हालांकि दुकानदार व अन्य लोगों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की. पुलिस भी हो-हल्ला सुन कर चली आयी. पुलिस को देख कर सभी युवक भागने लगे. इसके बाद खदेड़ कर एक युवक अमित को पकड़ा गया.

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App