Friday, September 27, 2019

पटना / गर्लफ्रेंड पर झगड़ा, थाने में सुलह कर बाहर निकले छात्र भिड़े, एक की हत्या


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | गर्लफ्रेंड के विवाद में कंकड़बाग थाने में केस दर्ज होने के बाद बुधवार की रात छात्रों के दो गुटों में पुलिस के सामने सुलह हो गया। दोनों पक्ष थाने से निकले और पत्रकारनगर थाने की पार्थ आश्रम गली में भिड़ गए। 

इस दौरान आलमगंज के बजरंगपुरी मोहल्ले के रहने वाले उज्ज्वल आनंद उर्फ राधव और खेमनीचक के कुंदन को विरोधी गुट के छात्रों आयुष, भवानी और रचित ने अन्य के साथ मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में खेमनीचक में पाया गया। किसी राहगीर ने दोनों को फोर्ड अस्पताल पहुंचाया और रामकृष्णानगर थाने की पुलिस को सूचना दी। 

थानेदार ने बताया कि फोर्ड में बेड नहीं रहने से दोनों का इलाज नहीं हो सका। बाद में पुलिस ने दोनों को पीएमसीएच भेजा। वहां पहुंचने से पहले ही 22 साल के उज्ज्वल की मौत हो गई, जबकि कुंदन का इलाज चल रहा है। केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का विवाद तीन महीने पहले शुरू हुआ था। कुंदन ने बताया कि कोचिंग में पढ़ने वाली लड़की से वह प्यार करता था। बाद में वह दूसरे गुट में शामिल हो गई।

जयपुर में बीबीए में हो चुका था दाखिला

उज्ज्वल बजरंगपुरी में ग्रिल का काम करने वाले मुन्ना जायसवाल का बेटा था। वह जयपुर स्थित सुरेश ज्ञान बिहार विवि का बीबीए का स्टूडेंट था। दो-तीन दिनों में ही जयपुर जाने वाला था। घायल कुंदन खेमनीचक निवासी सुबोध साह का बेटा है। वह हॉली चाइल्ड में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। 

पुलिस का कहना है कि कुंदन बयान बदल रहा है। कभी बीपीएसएसी की तैयारी की बात बता रहा है, तो कभी बता रहा है स्कूली छात्र है। सिटी एसपी ने बताया कि कुंदन अस्पताल से भाग रहा था जिसे मृतक के परिजनों ने पकड़ लिया। पत्रकारनगर थाने में मृतक के परिजनों के बयान पर 4 पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Friday, September 27, 2019

पटना / गर्लफ्रेंड पर झगड़ा, थाने में सुलह कर बाहर निकले छात्र भिड़े, एक की हत्या


: बिहार न्यूज़ टीम 

पटना | गर्लफ्रेंड के विवाद में कंकड़बाग थाने में केस दर्ज होने के बाद बुधवार की रात छात्रों के दो गुटों में पुलिस के सामने सुलह हो गया। दोनों पक्ष थाने से निकले और पत्रकारनगर थाने की पार्थ आश्रम गली में भिड़ गए। 

इस दौरान आलमगंज के बजरंगपुरी मोहल्ले के रहने वाले उज्ज्वल आनंद उर्फ राधव और खेमनीचक के कुंदन को विरोधी गुट के छात्रों आयुष, भवानी और रचित ने अन्य के साथ मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में खेमनीचक में पाया गया। किसी राहगीर ने दोनों को फोर्ड अस्पताल पहुंचाया और रामकृष्णानगर थाने की पुलिस को सूचना दी। 

थानेदार ने बताया कि फोर्ड में बेड नहीं रहने से दोनों का इलाज नहीं हो सका। बाद में पुलिस ने दोनों को पीएमसीएच भेजा। वहां पहुंचने से पहले ही 22 साल के उज्ज्वल की मौत हो गई, जबकि कुंदन का इलाज चल रहा है। केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का विवाद तीन महीने पहले शुरू हुआ था। कुंदन ने बताया कि कोचिंग में पढ़ने वाली लड़की से वह प्यार करता था। बाद में वह दूसरे गुट में शामिल हो गई।

जयपुर में बीबीए में हो चुका था दाखिला

उज्ज्वल बजरंगपुरी में ग्रिल का काम करने वाले मुन्ना जायसवाल का बेटा था। वह जयपुर स्थित सुरेश ज्ञान बिहार विवि का बीबीए का स्टूडेंट था। दो-तीन दिनों में ही जयपुर जाने वाला था। घायल कुंदन खेमनीचक निवासी सुबोध साह का बेटा है। वह हॉली चाइल्ड में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। 

पुलिस का कहना है कि कुंदन बयान बदल रहा है। कभी बीपीएसएसी की तैयारी की बात बता रहा है, तो कभी बता रहा है स्कूली छात्र है। सिटी एसपी ने बताया कि कुंदन अस्पताल से भाग रहा था जिसे मृतक के परिजनों ने पकड़ लिया। पत्रकारनगर थाने में मृतक के परिजनों के बयान पर 4 पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App