: बिहार न्यूज़ टीम
मोतिहारी | शहर के एक स्कूल से अपनी ममेरी बहन को पिता की दुर्घटना की झूठी खबर देकर अपहरण करके तीन दिनों तक मुंह काला करने वाले एक कलयुगी भाई ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर तार तार किया है।
यह खुलासा पीड़ित छात्रा ने अपहरण के एक सप्ताह बाद सामान्य स्थिति में आते किया है। इस बाबत अपहरण में दर्ज केस में बलात्कार की पुष्टि होते इस धारा को भी जोड़ दिया गया है। इसकी जानकारी हरैया थानाध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के नाबालिग होने की पुष्टि मेडिकल जांच में हुई है। पिछले सोमवार को उक्त छात्रा का अपहरण फुफेरे भाई ने कर लिया था। स्थानीय डंकन रोड से पीड़िता को उसके पिता की दुर्घटना होने की झूठी सूचना देकर काले शीशा वाले स्कॉर्पियो में अपहरण किया गया था। अपहरण के बाद छात्रा को रक्सौल बॉर्डर से वीरगंज की ओर ले जाया गया। नेपाल के एक होटल में ले जाकर धमकी देते कि यदि उसने अपनी मुंह खोला तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया जाएगा व तीन दिनों तक उसके साथ मुंह काला किया गया।
छात्रा ने अपने बयान में बताया कि तीन दिनों बाद उसे लेकर जब सुनौली बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया जा रहा था कि वहां तैनात एसएसबी जवानों ने पूछताछ के दौरान दोनोंको धर लिया। उसने एसएसबी को आपबीती बताने के बाद घरवालों को सूचना दी व हरैया पुलिस के साथ परिवार वालों के पहुँचने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि आरोपी अपने मामा के घर पर कई वर्ष तक रह कर पला - बढ़ा था व आता जाता रहा था। परन्तु उसकी बुरी नजर अपनी फुफेरी बहन पर थी जिसे पवित्र रिश्ते के कारण नहीं भांपा जा सका।
हरैया थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया अपहरण के मामले में दर्ज केस में बलात्कार की धारा जोड़ अनुसंधान किया जा रहा है। बयान के बाद पीड़िता को परिवारवालों के हाथों सौंप दिया गया है। इस शर्मनाक घटना के खुलासे के बाद शहर में मामले को लेकर आरोपी आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग उठने लगी है। लोगों में इसको लेकर काफी आक्रोश है।
No comments:
Post a Comment