Wednesday, October 16, 2019

वारदात / पूर्णिया में कारोबारी के बेटे को मारी गोली, 6 लाख रुपए लूटकर अपराधी फरार

: बिहार न्यूज़ टीम 

बिहार | पूर्णिया जिले बेखौफ अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी के बेटे को गोली मार दी और 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र के परोरा अगस्तनगर इलाके की है। स्थानीय लोगों ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में घायल युवक सत्यम कुमार के पिता दिनेश ने बताया कि उसका बेटा मंगलवार दोपहर करीब दो बजे 6 लाख रुपए लेकर गुलाब बाग जा रहा था। करीब आधे घंटे बाद किसी ने फोन कर बताया कि अपराधियों ने बेटे को गोली मार दी है। सूचना मिलते ही पिता मैक्स सेवन अस्पताल पहुंचे।

सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि सभी थानों के घटना की जानकारी दे दी गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Wednesday, October 16, 2019

वारदात / पूर्णिया में कारोबारी के बेटे को मारी गोली, 6 लाख रुपए लूटकर अपराधी फरार

: बिहार न्यूज़ टीम 

बिहार | पूर्णिया जिले बेखौफ अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी के बेटे को गोली मार दी और 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र के परोरा अगस्तनगर इलाके की है। स्थानीय लोगों ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में घायल युवक सत्यम कुमार के पिता दिनेश ने बताया कि उसका बेटा मंगलवार दोपहर करीब दो बजे 6 लाख रुपए लेकर गुलाब बाग जा रहा था। करीब आधे घंटे बाद किसी ने फोन कर बताया कि अपराधियों ने बेटे को गोली मार दी है। सूचना मिलते ही पिता मैक्स सेवन अस्पताल पहुंचे।

सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि सभी थानों के घटना की जानकारी दे दी गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Download Bihar Today App