पटना | सरकार ने पटना में हुए जलजमाव के बाद लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर विकास विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद और बुडको एमडी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को पद से हटा दिया है। मंगलवार की देर शाम इन दोनों के साथ छह आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया, जबकि दो को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
चैतन्य के स्थान पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को तैनात किया गया है, हालांकि किशोर के पास नगर विकास विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार ही रहेगा। प्रदीप कुमार झा सूचना जनसंपर्क विभाग के नए निदेशक होंगे। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त का जिम्मा भी दिया गया है।
6 आईएएस का तबादला, 2 को अतिरिक्त प्रभार
तबादला

न जलनिकासी का इंतजाम, न नालों की सही ढंग से सफाई
चैतन्य प्रसाद 3 साल से नगर विकास के प्रधान सचिव। पटना समेत प्रदेश के 143 नगर निकायों में नागरिक सुविधाएं जैसे पेयजल, सड़क, जलनिकासी-नालों की सफाई की जिम्मेदारी। सरकार ने उनको जिम्मेदारियों से चूका माना।
बारिश के दौरान संप हाउस ठप रहा, डीजल तक नहीं था
अमरेंद्र प्रसाद सिंह 3 साल से बुडको के एमडी। शहरों में पेयजल, सीवरेज और ड्रेनेज नेटवर्क की जिम्मेदारी थी। राजधानी के संप हाउस के रखरखाव और चलाने का भी जिम्मा था। पर 3 दिन की बारिश में संप हाउस ठप रहे। वहां डीजल तक नहीं था।
No comments:
Post a Comment