: बिहार न्यूज़ टीम
पटना | बख्तियारपुर में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया फिर उसका गला रेतकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार को उस वक्त हुई जब उसकी मां उसे साथ लेकर घास काटने गई थी। मां घास काट रही थी और वहीं पर एक पुराने घर के पास उसे बैठा दिया था। इसी बीच हैवानों ने उसे घर में खींच लिया और फिर घर को बंदकर उसके साथ घिनौनी हरकत की और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मां जब बेटी को उस मकान के पास खोजने को गई तो वह वहां नहीं थी।
इधर, उधर घंटों खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। बाद में मां बख्तियारपुर थाना पहुंची और पुलिस को सारी बातों की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उस मकान में गई ताे देखा कि शव मकान की छत पर बिछावन में लपेटा हुआ था। यह मकान कुंदन का है। उसकी खून से सनी लाश पड़ी थी। उसके शरीर का कपड़ा भी बेतरतीब था। शरीर पर जख्म के निशान थे।
आरोपी फरार होने के चक्कर में था पर पुलिस ने दबोचा
आरोपी कुंदन कुमार व एक अन्य गैंगरेप करने के बाद दोनों फरार हाेने की फिराक में थे। इसी बीच पुलिस ने पहले कुंदन को दबोचा फिर उसके निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्त में ले लिया। बताया जाता है कि कुंदन स्मैकियर है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार की रात को ग्रामीण एसपी केके मिश्रा और बाढ़ एएसपी लिपि सिंह भी थाने पहुंच गईं। दोनों मौके वारदात पर गए और मृतका की मां व उनके परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। घटना के तह तक जाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। ग्रामीण एसपी केके मिश्रा ने बताया कि दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment