: बिहार न्यूज़ टीम
बिहार | भागलपुर जिला के नवगछिया में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने गुरुवार सुबह सोनू राय की हत्या कर दी। सोनू राय खरीक जिला परिषद के सदस्य गौरव राय के भाई थे।
पीछा किया फिर सिर में मारी गोली
सोनू राय अपने परिवार के साथ भागलपुर में रहते थे। वह रोज बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद अपने गांव तुलसीपुर चले आते थे। भागलपुर से तुलसीपुर की दूरी करीब 25 किलोमीटर है। गुरुवार सुबह जब वे तुलसीपुर जा रहे थे तभी परबत्ता के जगतपुर के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया।
अपराधियों द्वारा चलाई गई पहली गोली सोनू के पीठ पर लगी। जान बचाने के लिए वह भागे तो अपराधी पीछा करने लगे। वह करीब 200 मीटर दूर पहुंचे थे तभी पीछा कर रहे अपराधियों ने उन्हें पकड़ लिया और दो गोली और चला दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद एक अपराधी ने उनके सिर में गोली मारी।
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या का कारण पुरानी रंजिश है। सोनू के परिवार का गांव के ही एक परिवार से पुराना विवाद है।
No comments:
Post a Comment