: बिहार न्यूज़ टीम
बिहार । अपराधियों ने घर का दरवाजा खुलवाने कर कोशिश की, लेकिन भयभीत घरवालों ने नहीं खाेला। इसके बाद वे खिड़की ताेड़कर अंदर घुसे और परिवार को बंधक बना एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया, और चले गए। घटना बिहार के गया जिला स्थित गुरारू थाना क्षेत्र में देर रात हुई।
घर में घुसकर किया सामूहिक दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार सोमवार की मध्य रात्रि तीन दरिंदे आए और घर में घुसने की कोशिश की। फिर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और एक शादीशुदा युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती अपने मायके में रहती है। घटना के आरोपित भी उसी गांव में रहते हैं। वे दबंग हैं, जिस कारण परिवार वाले भय से चुप रहे।
घटना को लेकर गांव में तनाव
घटना के बाद युवती की हालत बिगड़ गई। वह बेहोश हो गई। इसके बाद परिवार वालों ने गांव के कुछ लोगों को घटना की जानकारी देकर सहायता मांगी। फिर तो धीरे-धीरे पूरे गांव में लोगों को इसकी जानकारी हो गई। घटना को लेकर इलाके में तनाव है।
एक आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीडि़त पक्ष द्वारा दर्ज एफआइआर के आधार पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । पीड़िता की मेडिकल जांच की प्रक्रिया की जा रही है।
No comments:
Post a Comment