: बिहार न्यूज़ टीम
पटना। समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना के परतापुर में बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की शाम गोली मारकर एक बीएसएनएल कर्मी की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुफ़स्सिल थाना के कर्पूरीग्राम निवासी राजेन्द्र नारायण सिंह के पुत्र चौधरी अभय सिंह(45)के रूप में हुई है। वे बीएसएनएल में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे।
बताया गया कि वह परतापुर में एक किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते थे। सोमवार को उनके पोते का जन्मदिन था। घर में जन्मदिन समारोह की तैयारी चल रही थी। घटना के वक़्त वह अपने दरवाज़े पर टहल रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी।
फ़ायरिंग की आवाज़ सुनकर परिजन बाहर निकले। आनन फ़ानन सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना कारण परिवार में ही भूमि विवाद बताया गया है। इसको लेकर काफी दिनों से एक ही परिवार में खूनी संघर्ष चल रहा है। दो वर्ष पूर्व अपराधियों ने मृतक के भाई गब्बर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment