: बिहार न्यूज़ टीम
पटना। दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड की कटासा पंचायत स्थित तेलिया पोखर में सोमवार को स्नान करने के दौरान डूबने से दो छात्राओं की मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त कटासा निवासी मो रईस की पुत्री आलीया प्रवीण व मोहम्मद शोएब की पुत्री नूर सबा के रूप में की गई है।
दोनों मध्य विद्यालय कटासा में पांचवीं व छठी क्लास में पढ़ती थीं। वे अपनी-अपनी बहनों के साथ तालाब के किनारे मिट्टी लाने गई थीं। इसके बाद स्नान करने चली गईं। नहाने के दौरान आलिया व नूर गहरे पानी में डूब गई। उनको डूबता देख साथ की लड़कियां चिल्लाने लगीं।
शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने दोनों को पोखर से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। इधर,परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने व सरकारी सहायता लेने से इंकार कर दिया।
इस घटना से गांव के लोग मर्माहत हैं। नूर के पिता शोएब व माता चमन प्रवीण का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, आलिया के पिता मो रईस व माता फूल जहां के आंसू थम नहीं रहे। हादसे के बाद से घर पर सन्नाटा पसरा है।
मंगलवार को दोनाें को गांव के ही कब्रिस्तान में दफनाया गया। विधायक जीवेश कुमार, जिला परिषद् सदस्य ओम प्रकाश ठाकुर, उप प्रमुख साजीद मुजफ्फर, पैक्स अध्यक्ष एहतेशाम रिजवी, उप सरपंच राशीद मुस्ताक, राजद महासचिव सैयद अली ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
No comments:
Post a Comment